Opposition Meeting: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विपक्षी पार्टियों की बैठक में शामिल होने के लिए अरविंद केजरीवाल पटना पहुंच चुके हैं. अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद हैं. इससे पहले पश्चिम बंगाम की सीएम ममता बनर्जी पटना पहुंची थीं. बता दें कि कल विपक्षी पार्टियों की बैठक होने वाली है. ऐसे में सारी पार्टियों के नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे केजरीवाल
पटना पहुंचने के बाद अरविंद केजरीवाल भागवंत मान और संजय सिंह के साथ पटना साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेकने पहुंचे. उधर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने विपक्षी दलों की बैठक पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि क्या राहुल गांधी अरविंद केजरीवाल के दबाव में आएंगे. बता दें कि आम आदमी पार्टी ने कहा है कि वो मीटिंग में दिल्ली अध्यादेश का मामला उठाएगी. ऐसे में अगर कांग्रेस पार्टी अपना समर्थन नहीं देती है, तो वो मीटिंग से वॉकआउट भी कर सकते हैं. 



अरविंद केजरीवाल से मिले नीतीश कुमार
अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान से मिलने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार होटल पहुंच चुके हैं. इस दौरान नीतीश कुमार ने दोनों को शॉल और बुके भेंटकर उनका अभिवादन किया. इसके साथ ही दोनों का बिहार की धरती पटना में स्वागत किया. बता दें, कल विपक्षी दलों की बैठक होने वाली है. ऐसे में तमाम पार्टी के नेता बिहार की राजधानी पटना पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान भी पटना जा चुके हैं.