हरियाणा पंचायत चुनाव : पहले चरण में 70.4 प्रतिशत मतदान, 27 को होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
Haryana Panchayat Chunav : 9 जिलों में 61 खंडों में 1278 पंचायत समिति सदस्यों व 175 जिला परिषद सदस्यों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया. ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांगरूम में पहुंचा दिया गया है.
चंडीगढ़ : हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं के लिए पहले चरण का चुनाव शांतिपूर्ण रहा. इस चरण में 9 जिलों- भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर में पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान हुआ. तीनों चरण के चुनाव के बाद जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के नतीजे 27 नवंबर को मतगणना के बाद घोषित किए जाएंगे.
वहीं पहले चरण के लिए इन 9 जिलों में पंच व सरपंच पद का मतदान 2 नवंबर को होगा. इनके नतीजे उसी दिन घोषित किए जाएंगे. राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने पहले चरण के पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने पर मतदान में लगे सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को बधाई दी.
उन्होंने बताया कि पहले चरण में कुल 49 लाख 67 हजार 92 मतदाता हैं. रविवार रात 7.30 बजे तक 34 लाख 96 हजार 333 मतदाताओं ने मतदान किया, जो कुल मतदान का 70.4 प्रतिशत है. कुछ मतदान केंद्रों पर रात में भी मतदाता वोट डालने के लिए कतार में थे. धनपत सिंह ने बताया कि सभी 9 जिलों में मतदान शांतिपूर्ण रहा, कहीं भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
कुछ जगहों पर ईवीएम में खराबी आई थी, लेकिन चुनाव प्रक्रिया में लगे अधिकारियों ने तत्काल उस मशीन को बदला और मतदान शुरू करवाया. धनपत सिंह ने कहा कि जहां-जहां मतदान खत्म हो गया है, वहां-वहां पोलिंग स्टाफ ने ईवीएम को जमा करवा दिया है. सभी ईवीएम को स्ट्रॉन्ग रूम में रखा जाएगा. धनपत सिंह ने बताया कि भिवानी में 69.6 प्रतिशत, झज्जर में 66.6 प्रतिशत, जींद में 69.1 प्रतिशत, कैथल में 67.8 प्रतिशत, महेंद्रगढ़ में 70.4 प्रतिशत, नूंह में 72.1, पंचकूला में 77.9 प्रतिशत, पानीपत में 72.3 प्रतिशत और यमुनानगर में 75.4 प्रतिशत मतदान हुआ.