पंचकूलाः बसंत ऋतु के आगमन के साथ ही पंचकूला में आज 35वें स्प्रिंग फेस्टिवल (spring festival) की शुरुआत हो गई है. हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल और उनकी धर्मपत्नी नमिता कौशल ने पंचकूला के सेक्टर- 5 स्थित यवनिका टाउन पार्क में विधिवत रूप से स्प्रिंग फेस्टिवल का शुभारंभ किया. इस अवसर पर कौशल ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद स्प्रिंग फेस्टिवल का यह आयोजन सभी के जीवन में नई उमंग लेकर आया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि इस बार के स्प्रिंग फेस्टिवल में फूलों की विभिन्न किस्मों सहित ड्राई फ्लॉवर डेकोरेशन भी आकर्षण का केंद्र हैं. इस बार आगंतुकों को फ्लोरल ज्वैलरी, सब्जी की नक्काशी, लेजर शो इत्यादि देखने को मिलेगा. बच्चों के लिए विशेष तौर पर कठपुतली शो और मैजिक शो का भी प्रबंध किया गया है. 2 दिवसीय इस स्प्रिंग फेस्टिवल में लगभग 50 हजार लोगों के आने की संभावना है.


ये भी पढ़ेंः Holi 2023: देशभर में होली की तैयारी, दिल्ली से हरियाणा तक ऐसा है बाजारों का नजारा


मुख्य सचिव ने कहा कि हाल ही में फरीदाबाद में सुरजकुंड मेला का आयोजन किया गया था, जिसमें लगभग 5 लाख से अधिक लोग ने हिस्सा लिया था. इस प्रकार के मेले और फेस्टिवल समाज के लिए भी महत्वपूर्ण हैं. मुख्य अतिथि ने विभिन्न स्टॉल का किया दौरा. कलाकारों और खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला


(इनपुटः दिव्या राणा)