Manu Bhaker: झज्जर की बेटी ने पेरिस में बढ़ाया भारत का मान, शूटिंग में दिलाया लगातार दूसरा मेडल
Paris Olympic Shooting: मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने कोरियन जोड़ी ओह ये जिन और ली वॉन हू को 16-10 के स्कोर से मात देकर ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर लिया. दरअसल इस इंवेंट में जीत उसी के हाथ लगती है जो पहले 16 प्वाइंट हासिल कर लेता है.
Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक में हरियाणा की मनु भाकर ने इतिहास रचा दिया है. झज्जर की शूटर मनु भाकर की बदौलत भारत को दूसरा मेडल मिल गया है. इसके साथ ही भारत के पास मेडल की कुल संख्या अब दो हो गई है. मंगलवार को मनु भाकर ने अंबाला के शूटर सबरजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड इंवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया. उन्होंने कोरियाई जोड़ी को 16-10 से हरा दिया.
मनु भाकर ने रचा इतिहास
इसी जीत के साथ ही मनु भाकर ओलंपिक शूटिंग में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई है. उनकी इस जीत के बाद उनके गृह क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है. इससे पहले मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने सोमवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड इंवेंट में ब्रॉन्ज मेडल के लिए क्वालिफाई कर लिया था. जिसके बाद आज खेले गए मुकाबले में भारतीय जोड़ी चार शॉट के बाद 6-2 से आगे हो गई.
इसके बाद मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने अपने शानदार खेल को जारी रखा और कोरियन जोड़ी ओह ये जिन और ली वॉन हू को 16-10 के स्कोर से मात दे दी. दरअसल इस इंवेंट में जीत उसी के हाथ लगती है जो पहले 16 प्वाइंट हासिल कर लेता है.
सबरजोत सिंह ने जीता अपना पहला ओलंपिक मेडल
हरियाणा के अंबाला के बरारा ब्लॉक के धीन गांव के रहने वाले सरबजोत सिंह (22) ने पहली बार ओलंपिक में हिस्सा लिया है और पहली ही बार मेडल हासिल कर हरियाणा और देश का नाम रोशन किया है. सरबजोत सिंह ने इससे पहले साल 2023 में 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में भारत के लिए स्वर्ण जीतने वाली 3 सदस्यीय टीम का हिस्सा थे और उन्होंने व्यक्तिगत फाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर लिया था. साल 2021 में विश्व चैंपियनशिप की व्यक्तिगत और टीम दोनों में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था.