Delhi News: दिल्ली में पहली बार 55 साल के व्यक्ति को मिली सरकारी नौकरी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2590341

Delhi News: दिल्ली में पहली बार 55 साल के व्यक्ति को मिली सरकारी नौकरी

दिल्ली के 1984 के दंगा पीड़ितों के घाव पर मरहम लगाने के उद्देश्य से एलजी ने आज 57 लोगों को तिलक विहार में रहने वाले दंगा पीड़ित परिवार के लोगों को नियुक्ति पत्र दिया.

Delhi News: दिल्ली में पहली बार 55 साल के व्यक्ति को मिली सरकारी नौकरी

Delhi 1984 Riots: दिल्ली के 1984 के दंगा पीड़ितों के घाव पर मरहम लगाने के उद्देश्य से एलजी ने आज 57 लोगों को तिलक विहार में रहने वाले दंगा पीड़ित परिवार के लोगों को नियुक्ति पत्र दिया. उन्होंने कहा कि 40 साल पहले जो आपको घाव लगे, उस पर मरहम तो कोई नहीं लग सकता, मगर उस परिवार की मुख्य धारा में कैसे जोड़े यह प्रयास किया जा सकता है.

संतोष इस बात का है कि हम न्याय की कुछ सीढ़ियां चढ़ने में सफल हुए, जिन्हें नौकरी मिली है. उन्हें बधाई देता हूं यह प्रयास सिर्फ उनके परिवार में घाव पर मरहम लगाने जैसा है. एलजी ने कहा कि अगर यह बात मुझे पहले पता चलती तो इस काम में देरी नहीं होती. रेवेन्यू विभाग को निर्देशित कर जल्द से जल्द कैंप लगाकर इस काम को पूरा किया.

देश के इतिहास में पहली बार हुआ, जब 55 साल के व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी. कुल 88 लोगों को नौकरी दी जाएगी. अभी 300 लोगों के नाम पर वेरिफिकेशन चल रहा और लोगों को नौकरी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: Delhi News: बिधूड़ी के कमेंट पर रोईं आतिशी, बोलीं-मेरे बुजुर्ग पिता को गाली देकर वोट मांग रहे BJP नेता

 

एलजी ने कहा कि मुझे इन लोगों के लिए जो करना होगा करूंगा. साथ ही तिलक विहार की सुविधा कॉलोनी का नाम बदलकर माता गुजरी देवी कर दिया. इस बात की भी उन्होंने घोषणा की. इस दौरान दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के साथ-साथ सांसद कमलजीत सेहरावत, बीजेपी नेता राजीव बब्बर और दिल्ली सरकार के चीफ सेक्रेटरी धर्मेंद्र कुमार और रेवेन्यू विभाग के डिवीजनल कमिश्नर भी मौजूद रहे. माता गुजरी देवी कॉलोनी में रहने वाले जिन लोगों को नियुक्ति पत्र मिला, उन्होंने खुशी जताई और धन्यवाद किया.

Input: Rajesh Kumar Sharma

Trending news