Parliament Security Breach: Jind News: कल जिस प्रकार से संसद की सुरक्षा में सेंध लगाकर अंदर और बाहर नारेबाजी की गई और कलर वाला धुंआ छोड़ा गया. जिसमें हरियाणा के जींद की रहने वाली नीलम आजाद ने वहां बेरोजगारी,तानशाही को लेकर आवाज उठाई. उसको किसान और खापों के द्वारा समर्थन मिलने के बाद अब राजनीति पार्टी भी समर्थन में उतर आई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संसद में जो उन्होंने किया गलत नहीं किया 
हरियाणा की आईएनएलडी पार्टी के महासचिव अभय चौटाला ने  संसद में सुरक्षा चूक मामले में आरोपियों का समर्थन किया. उन्होंने कहा जो उन्होंने किया गलत नहीं किया है. उन्होंने कहा कि आज तो संसद में घुसकर किया. यह युवा इन नेताओं के घर में भी घुसने का काम करेंगे. आज अभय चौटाला रोहतक में एक निजी पारिवारिक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे.


ये भी पढ़ें: Gurugram News: लॉरेंस का गुर्गा और सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार


यह संसद में हुआ है, फिर यह हर नेता के घर में घुसेंगे
अभय चौटाला ने कहा है कि अब तो यह संसद में हुआ है. बेरोजगारी का यह आलम रहा तो यह इनके हर नेता के घर में घुसेंगे. इन्होंने युवाओं को झूठ बोलकर वोट तो ले लिए, लेकिन इनके लिए किया क्या है. इन्होंने (संसद में अटैक करने वाले) जो किया वह गलत नहीं किया. यह उनका अधिकार है, अपनी आवाज उठाना.


विधानसभा सत्र नाम मात्र का सत्र रहा गया
वहीं हरियाणा के विधानसभा सत्र कल से शुरू होने वाला है. इस पर अभय चौटाला ने कहा कि यह सिर्फ नाम मात्र का सत्र रहा गया है. मैने कई गंभीर मुद्दों को लेकर नोटिस दिया हुआ था. स्पीकर ने सभी को रिजेक्ट कर दिया है. मैं स्पीकर से सवाल करूंगा कि यह क्यों किया शायद एक सवाल को स्वीकार किया. साथ ही कहा कि किसान मजदूर तमाम मुद्दों को लेकर विधानसभा में उठाना चाहते है.


INPUT: RAJ TAKIYA