Naveen Jindal: पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के मामले में भाजपा के पूर्व नेता नवीन जिंदल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. शनिवार देर रात उनकी सुरक्षा में तैनात वाहन पर किसी नें हमला कर दिया, जिसके बाद नवीन जिंदल ने ट्वीट करके अपने और अपने परिवार की जान को खतरा बताया है. साथ ही पुलिस से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नवीन जिंदल ने ट्वीट कर दी जानकारी
नवीन जिंदल ने ट्वीट करते हुए खुद अपने परिवार को इस्लामिक जिहादियो से खतरा बताया है.



29 जून को भी मिली थी धमकी
उदयपुर की घटना के बाद 29 जून को भी नवीन जिंदल को धमकी भरा मेल आया था, जिसमें उनकी और उनके परिवार के सभी लोगों की गर्दन काटने की धमकी दी गई थी. मेल में उदयपुर घटना का वीडियो भी अटैच किया गया था, जिसकी जानकारी भी नवीन जिंदल ने ट्वीट करके दी थी. 


बीजेपी ने पार्टी से किया निष्कासित
पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान के बाद पार्टी की ओर से नवीन जिंदल और नूपुर शर्मा  पर कार्रवाई करते हुए पार्टी से किया निष्कासित कर दिया गया था. 


Watch Live TV