Haryana Crime News: मौके से बच्ची का पिता फरार है. पुलिस हर एंगल से हत्या के मामले की जांच कर रही है. बच्ची की मां ने पिता पर हत्या का आरोप लगाया है, लेकिन अभी तक जांच चल रही है. हत्या से पहले दोनों के बीच झगड़ा हुआ था.
Trending Photos
Panchkula Crime News: पंचकूला जिला के गांव टपरियां से एक 6 साल की बच्ची की हत्या का मामला सामने आया है. हत्या की सूचना डायल 112 पर दी गई, जिसके बाद मौके पर पुलिस की टीमें पहुंची. अभी तक मौके से बच्ची का पिता फरार है. पुलिस हर एंगल से हत्या के मामले की जांच कर रही है. बच्ची की मां ने पिता पर हत्या का आरोप लगाया है, लेकिन अभी तक जांच चल रही है. हत्या से पहले दोनों के बीच झगड़ा हुआ था.
मौके पर सीन ऑफ क्राइम की टीम पहुंची. वहीं एसएचओ सोमवीर ढाका, सब इंस्पेक्टर राम करण, प्रताप सिंह मौके पर पूछताछ की. युवती उत्तर प्रदेश की रहने वाली है, जिसकी शादी गांव टपरियां वासी अनिल पुत्र जगदीश से हुई थी. हत्या किसने की अभी कुछ भी साफ नहीं है. पुलिस ने आरोपी की आसपास इलाके में तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका.
जहां बच्ची की हत्या हुई है, उस घर में पीछे की तरफ तीन कमरे है. पहले कमरे में मृतक बच्ची थी और बीच के कमरे में बच्ची की दादी थी और तीसरे कमरे में बच्ची का चाचा रहता था. बीती रात को यह पुरी घटना हुई और बच्ची के चाचा ने कहा कि यहां रोज इनके बीच में झगड़ा होता रहता है. ऐसे में रात को इनके बीच में झगड़ा हुआ तो हमने ध्यान नहीं दिया. पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर बच्ची की मां और उसकी 9 साल की बड़ी बहन को अपने साथ ले गई. मृतक बच्ची का नाम दिव्या था.
ये भी पढ़ें: Ghaziabad Crime: गाजियाबाद में रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड
जब सीन ऑफ क्राइम की टीम बच्ची के शव की जांच की तो बच्ची के चेहरे पर चोट के निशान दिखे और बच्ची का गला घोंट कर हत्या करने की आशांका जताई. पुलिस को बच्ची की मां पर भी शक हो रहा है. क्योंकि वो कई बार अपनी बात से पलटती नजर आई. तभी पुलिस उसे अपने साथ लेकर गई हैं. इसके साथ ही बच्ची जहां मृत पड़ी थी, वहां पर उलटियां भी पड़ी थी. पुलिस मृतक बच्ची की बड़ी बहन से भी घटना को लेकर बात कर रही है. कुछ चीजे बच्ची के बताने के बाद भी पुलिस ने अपनी जांच में कई पहलुओं को जोड़ा हैं.
Input: Divya Rani