Onion Price: दिल्लीवालों के लिए प्याज के बढ़ते दामों से राहत की खबर आई है. केंद्रीय उपभोक्ता मामले मंत्रालय ने मंगलवार को जानकारी दी कि नासिक से प्याज की खेप दिल्ली पहुंच चुकी है. यह खेप 840 मीट्रिक टन प्याज की है, जो शनिवार को नई दिल्ली आई. इसके अलावा, 720 मीट्रिक टन प्याज की एक और खेप गुरुवार को पहुंचने की संभावना है. यह खबर दिल्ली के उपभोक्ताओं के लिए राहत की उम्मीद जगाती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्याज की खेप का विवरण
मंत्रालय ने बताया कि प्याज की यह खेप 17 नवंबर को सुबह दिल्ली के किशनगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंची. इसे नैफेड ने नासिक से रेल रेक के जरिए भेजा है. प्याज की यह खेप मूल्य स्थिरीकरण के तहत आई है, जो उपभोक्ताओं को उचित दाम पर प्याज उपलब्ध कराने में सहायक होगी.  


खुदरा बिक्री के लिए आवंटन
प्याज को दिल्ली-एनसीआर में खुदरा बिक्री के लिए विभिन्न संस्थाओं को आवंटित किया गया है. मदर डेयरी को 500 मीट्रिक टन, एनसीसीएफ को 190 मीट्रिक टन और नैफेड को 150 मीट्रिक टन प्याज 35 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से दिया गया है. यह कदम उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के लिए उठाया गया है.


ये भी पढ़ें: Haryana Weather: हरियाणा में ठंड का प्रकोप, 4 राज्यों में ऑरेंज और 12 में येलो अलर्ट


पिछले खेपों का विवरण
दिल्ली में प्याज की यह लेटेस्ट खेप चौथी खेप है। इससे पहले, कांदा एक्सप्रेस द्वारा 1,600 मीट्रिक टन प्याज की पहली खेप 20 अक्टूबर को पहुंची थी। इसके बाद 840 मीट्रिक टन की दूसरी खेप 30 अक्टूबर को और 730 मीट्रिक टन की तीसरी खेप 12 नवंबर को पहुंची थी. 


भविष्य की खेपों की योजना
720 मीट्रिक टन की एक और खेप कल नासिक से रवाना हुई है और इसकी दिल्ली पहुंचने की संभावना 21 नवंबर है. मंत्रालय ने यह भी बताया कि दिल्ली के अलावा चेन्नई और गुवाहाटी को भी प्याज की बड़ी खेप भेजी गई है. 


पूर्वोत्तर राज्यों में वितरण
गुवाहाटी के चांगसारी स्टेशन पर 840 मीट्रिक टन प्याज की खेप 5 नवंबर को पहुंची, जिसे असम, मेघालय और त्रिपुरा के विभिन्न जिलों में वितरित किया गया. इस हफ्ते गुवाहाटी के लिए एक और 840 मीट्रिक टन की खेप भेजने की योजना बनाई गई है.