Sirsa Crime: दहेज को लेकर 18 साल बाद पत्नी का मर्डर, मौके से फरार नशेड़ी पति
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2522676

Sirsa Crime: दहेज को लेकर 18 साल बाद पत्नी का मर्डर, मौके से फरार नशेड़ी पति

सिरसा के प्रीत नगर क्षेत्र में विवाहिता की उसके पति ने सिर में तेजधार हथियार से वार कर हत्या कर दी. मृतका मूल रूप से भूना गांव की रहने वाली थी. पिछले एक महीने से मृतक महिला हरप्रीत कौर अपने पति के साथ प्रीत नगर में किराये के मकान में रह रही थी.

Sirsa Crime: दहेज को लेकर 18 साल बाद पत्नी का मर्डर, मौके से फरार नशेड़ी पति

Sirsa Crime News: सिरसा के प्रीत नगर क्षेत्र में विवाहिता की उसके पति ने सिर में तेजधार हथियार से वार कर हत्या कर दी. मृतका मूल रूप से भूना गांव की रहने वाली थी. पिछले एक महीने से मृतक महिला हरप्रीत कौर अपने पति के साथ प्रीत नगर में किराये के मकान में रह रही थी. हरप्रीत के विवाह को 18 साल हो चुके थे. विवाह के बाद से ही घरेलू में कलेष रहता था. मृतका का पति नशे का आदि था. वह पैसे की मांग करता था. पैसे नहीं मिलने पर तैश में आकर उसने हरप्रीत के सिर पर तेजधार हथियार से वार किया, मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से ही आरोपी फरार बताया जा रहा है. मृतका के पिता व भाई ने ससुराल पक्ष पर दहेज मांगने के आरोप लगाए हैं. मांग पूरी नहीं होने पर हत्या की गई है. आरोप है कि पहले कई बार पंचायत भी हुई. दो बार उन्होंने पैसे भी दिए, लेकिन बार-बार मांग पूरी नहीं कर पाए. उन्होंने मांग है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और शीघ्र गिरफ्तारी की जाए. वहीं पुलिस ने मृतक महिला के पिता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

मृतक महिला हरप्रीत कौर के पिता दर्शन सिंह व भाई पवन कुमार ने बताया कि 18 साल पहले हरप्रीत का विवाह किया था. विवाह के बाद से ही घरेलू कलह रहता था. इन दिनों उसकी बहन सिरसा के प्रीतनगर में किराये के मकान में रहती थी. उसका पति नशेड़ी है और नशे की पूर्ति के लिए बार-बार पैसे की मांग करता था. उन्होंने बताया कि विवाह के बाद उसकी बहन को दो बच्चे हैं. बड़ी लड़की 18 साल की है. कल भी पैसे की मांग को लेकर हरप्रीत के साथ उसके पति ने झगड़ा किया. मांग पूरी नहीं होने पर तैश में आए पति ने उसके सिर में तेजधार हथियार से वार कर हत्या कर दी. उनकी मांग है कि आरोपी पति व ससुरालजनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. 

ये भी पढ़ें: जयपुर से दिल्ली जा रही बस में आग, बाल-बाल बची ड्राइवर और कंडक्टर की जान

वहीं इस मामले में जांच अधिकारी कृष्ण गोपाल ने बताया कि महिला की हत्या की सूचना मिली थी जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में मृतक हरप्रीत कौर के पिता के बयान के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार किया जाएगा. 

Input: Vijay Kumar