Manipur Violence: मणिपुर में फंसा महेंद्रगढ़ क्षेत्र के गांव पल्ह निवासी कमलकांत यादव सुरक्षित हरियाणा अपने घर लौटा. पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने मणिपुर से लौटा कमलकांत यादव से फोन पर बातचीत कर उसका हालचाल जाना. साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ओर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महेंद्रगढ़ के गांव पल्ह निवासी युवा कमलकांत यादव के मणिपुर में पांच दिन डर के साए में बीते. कमालकांत ने बताया कि मणिपुर में 28 अप्रैल से धीरे- धीरे स्थिति बिगड़ी गई और पिछले चार दिनों के दौरान भूख प्यास ने भी खूब सताया. कमलकांत के परिजनों ने बताया कि कमलकांत से लगातार फोन के माध्यम से बातचीत होती रही है. सोमवार को दोपहर को 12 बजे बातचीत हुई है. वहीं रविवार को मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा भी उन्हें सूचना दी गई थी कि कमलकांत को सुरक्षित पहुंचाया जाएगा. इस दौरान वहां की स्थिति के बारे में जानने के बाद पूरा परिवार पिछले पांच दिनों से डर में था. परिजनों ने बताया कि बेटे के वहां होने से रात-रातभर वे सो नहीं पाते थें. 


ये भी पढ़ें: Vasant Kunj Slums: जिस मां ने डॉग अटैक में खोए अपने दो बेटे, अब उसे सता रहा आसरा छिनने का डर


वहीं आपको बता दें कि महेंद्रगढ़ निवासी कमलकांत साल 2020 में दिल्ली विश्वविद्यालय से एमएससी करने के बाद एनआईटी मणिपुर पीएचडी करने के लिए गया था. इसके बाद से लगातार फोन के माध्यम से ही बातचीत होती थी. प्रदेश सरकार ने लगातार उनसे संपर्क बनाए रखा और वहां से सुरक्षित निकालने में भरपूर सहयोग मिला. कमलकांत के सुरक्षित घर पहुंचने पर परिजनों और ग्रामीणों ने सरकार का आभार जताया और धन्यवाद भी दिया है. साथ ही परिजनों और ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का भी धन्यवाद किया।


पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामविलास शर्मा ने कमलकांत यादव से फोन पर बातचीत की और उसका हालचाल जाना. मंत्री प्रोफेसर रामविलास शर्मा ने कहा कि कमलकांत सुरक्षित घर वापस आ गया है. इसको लेकर मैं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का हार्दिक धन्यवाद करता हूं और मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी धन्यवाद करता हूं.


Input: करमवीर सिंह