SCI Recruitment 2024: 10वीं पास के लिए सुप्रीम कोर्ट में निकली नौकरी, ऐसे करें अप्लाई और जानें सैलरी

Supreme Court Job Recruitment 2024: देश के सर्वोच्च न्यायलय (सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया) ने जूनियर कोर्ट अटेंडेंट के पद पर भर्ती निकाली, जिसके लिए आवेदन भी शुरू चुके हैं. कुछ समय बाद आवेदन की आखिरी तारीख की भी घोषणा कर दी जाएगी. जानें इसके बारे में पूरी डिटेल.

रेनू अकर्णिया Aug 30, 2024, 23:08 PM IST
1/6

Supreme Court Recruitment 2024 Apply

Supreme Court Recruitment 2024 Apply: वह आवेदक जिन्होंने अभी तक अप्लाई नहीं कर पाए, वे जल्द ही फॉर्म भरें. SC ने JCA (Junior Court Attendant) के 80 पदों के अप्लाई करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर 2024 है. 

 

2/6

Supreme Court Website

Supreme Court Website: कैंडिडेट्स सिर्फ ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए SC की आधिकारिक वेबसाइट sci.gov.in पर जाना होगा. 

 

3/6

Supreme Court Recruitment Qualification

Supreme Court Recruitment Qualification: इस पद पर अप्लाई के लिए कैंडिडेट दसवीं पास होना चाहिए. इसी के साथ ही कुकिंग या कलनरी आर्ट में 1 साल की डिप्लोमा हो. 

 

4/6

Supreme Court JCA Age Limit

Supreme Court JCA Age Limit: इसके साथ ही कैडिडेट के पास तीन साल का एक्सपीरियंस भी जरूर होना चाहिए. वहीं उम्र 18 से 27 तक  होनी चाहिए. 

 

5/6

Supreme Court Exam

Supreme Court Exam: JCA पद पर नौकरी पाने के लिए एक लिखित और प्रैक्टिकल टेस्ट और साथ ही इंटरव्यू शामिल है. लिखित परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी दोनों में भाषाओं में होती है, साथ ही प्रश्न ऑपशन बेस्ड होते हैं. 

 

6/6

Supreme Court Job Salary

Supreme Court Job Salary: अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को 400 रुपये शुल्क देना होगा, वहीं आरक्षित श्रेणी के लिए 200 रुपये है. सेलेकशन होने के बाद 21 से 60 हजार रुपये प्रति महीने सैलरी रहेगी. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link