Vrindavan Ropeway: अब रोपवे से जा सकेंगे बरसाना के मंदिर, बांके बिहारी से भी जल्द मिलेगी यह सुविधा

Vrindavan and Barsana Ropeway Project: घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की यात्रा सुगम बनाने के लिए उत्तर प्रदेश बृज तीर्थ विकास परिषद ने बरसाना और वृंदावन में दो अनूठी रोपवे परियोजना शुरू की है. जिसमें से एक बरसाना रोपवे का ट्रायल 18 जून को किया जाएगा.

रेनू अकर्णिया Mon, 17 Jun 2024-5:12 pm,
1/6

Vrindavan Radha Rani Temple: घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की यात्रा सुगम बनाने के लिए उत्तर प्रदेश बृज तीर्थ विकास परिषद ने बरसाना और वृंदावन में दो अनूठी रोपवे परियोजना शुरू की है. बृज तीर्थ विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसबी सिंह ने बताया कि बरसाना रोपवे का ट्रायल 18 जून को किया जाएगा. यह रोपवे पर्यटकों को न केवल रोमांचक अनुभव उपलब्ध कराएगा, बल्कि ट्रैफिक जाम की समस्या से भी उन्हें निजात दिलाएगा. 

 

2/6

Barsana Ladli Mandir: बरसाना में लाडली मंदिर तक पहुंचने के लिए अभी 180 से अधिक जर्जर और खतरनाक सीढ़ियों से गुजरना पड़ता है. हालांकि, रोपवे सुविधा शुरू होने से लोगों खासकर बुजुर्गों को आराम मिलेगा. बरसाना में रोपवे इस प्राकृतिक पहाड़ी का मनोरम दृश्य उपलब्ध कराएगा. 

 

3/6

Barsana Ropeway Project: अधिकारियों ने बताया कि 15.87 करोड़ रुपये की बरसाना रोपवे परियोजना में 12 ट्रालियां होंगी और एक घंटे में 500 से अधिक लोग यात्रा कर सकेंगे. किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए ट्राली परिचालन के दौरान बचाव दल के लोग मुस्तैद रहेंगे. 

 

4/6

Vrindavan Ropeway Project: सर्वे के बाद वृंदावन रोपवे परियोजना की संभाव्य रिपोर्ट तैयार की जा रही है. यह रोपवे 7.9 किलोमीटर का होगा, जिसमें लोग वृंदावन स्थित वैष्णो देवी मंदिर से दारुल पार्किंग तक 32 मिनट में पहुंच सकेंगे. 

 

5/6

Vrindavan Ropeway Stations: वृंदावन के लिए रोपवे परियोजना अभी प्रारंभिक चरण में है. इसमें आठ स्टेशन होंगे, जिनमें से बांके बिहारी मंदिर, इस्कॉन प्रेम मंदिर, चंद्रोदय मंदिर और वैष्णो देवी मंदिर शामिल हैं. 

 

6/6

Vrindavan Ropeway: इस परियोजना की खासियत यह है कि इसे आधुनिक प्रौद्योगिकी का उपयोग कर विकसित किया जाएगा और यह एक घंटे में 2,000 लोगों की यात्रा की जरूरतें पूरी करेगा. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link