Krishna Janmashtami: कृष्ण जन्मोत्सव को बनाना चाहते हैं यादगार, तो परिवार के साथ करें दिल्ली की इन जगहों की सैर
Krishna Janmashtami: 18 अगस्त को कृष्ण जन्मोत्सव धूम-धाम के साथ मनाया जाएगा. इस मौके पर अगर आप किसी ऐसी जगह की तलाश में हैं, जहां आप अपने परिवार के साथ ये त्योहार मना सकें, तो आप दिल्ली की इन जगहों पर जाकर जन्माष्टमी मना सकते हैं. देखिए Photos....
अक्षरधाम मंदिर
अक्षरधाम मंदिर दिल्ली के सबसे ज्यादा फेमस मंदिरों में एक है. इसकी खूबसूरती का दीदार करने दूर-दूर से लोग यहां आते है. स्वामीनारायण का ये मंदिर अपनी नक्काशी के लिए जाना जाता है. इस जन्माष्टमी आप अपने परिवार के साथ अक्षरधाम मंदिर जा सकते हैं.
इस्कॉन मंदिर
इस्कॉन मंदिर को राधा पार्थसारथी मंदिर भी कहा जाता है, नोएडा में स्थित यह मंदिर बेहद खूबसूरत है. आप यहां अपने परिवार के साथ जन्माष्टमी मना सकते हैं.
छतरपुर मंदिर
छतरपुर मंदिर दिल्ली के सबसे पुराने और प्राचीन मंदिरों में से एक है. यहां पर हर दिन काफी संख्या में लोग माता के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. इस जन्माष्टमी आप अपने परिवार के साथ छतरपुर मंदिर जाकर मां कात्यायिनी का आशिर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.
श्री गौरी शंकर मंदिर
जन्माष्टमी के अवसर पर आप चांदनी चौक के श्री गौरी शंकर मंदिर जा सकते हैं. यह शहर का सबसे पुराना मंदिर है, यहां आप पूजा के साथ ही आस-पास की जगहों पर भी घूमने जा सकते हैं.
श्री शिव दुर्गा मंदिर
श्री शिव दुर्गा मंदिर को लेकर खास मान्यता है कि यहां पर जानें वाले सभी व्यक्तियों की मनोकामना पूरी होती है. नवरात्र के अवसर पर इस मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिलती है. आप जन्माष्टमी पर अपने परिवार के साथ यहां पर भी पूजन के लिए जा सकते हैं.