Cannes Film Festival 2022: छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड की इन हसीनाओं ने Red Carpet पर बिखेरे जलवे, देखें अनदेखी तस्वीरें

Cannes Film Festival 2022: दुनिया के सबसे बड़े फि‍ल्‍म समारोहों का आगाज हो चुका है. कान्स फिल्‍म फेस्‍ट‍िवल (Cannes Film Festival) के 75वें रेड कार्पेट से छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड की हसिनाओं की वीडियो और तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं. इस साल इस फेसटिवल में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela), तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia), हिना खान (Hina Khan), हेल्ली शाह (Helly Shah), ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) के अलावा कई ओर बॉलीवुड ऐक्ट्रेसेज का जलवा देखने को मिला. तो चलिए अब हम भी अपको दिखाते है इन हसिनाओं की कुछ अनदेखी तस्वीरें..

1/8

Pooja Hegde: सबसे पहले हम बात करते पूजा हेगड़े की, जिनकी फोटो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रही है. ऑफ शोल्डर गाउन में पूजा हेगड़े का ग्लैमरस अवतार हर किसी को अपनी अट्रैक्ट कर रहा है.

2/8

Hina Khan: इसी के साथ छोटे पर्दे के जरिए घर-घर में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली हिना खान भी किसी से कम नहीं है. हिना खान ने दूसरी बार कान्स फेस्टिवल में हिस्सा लिया है. उनके लुक की तस्वीरें उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

3/8

Tamannaah Bhatia: तमन्ना भाटिया कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहली बार हिस्सा लिया है. इस खास मौके पर तमन्ना के पहले दिन जलपरी लुक में नजर आईं तो दूसरे दिन रेड कार्पेट पर ब्लैक आउटफिट में कहर ढाती दिखाई दी.

4/8

Helly Shah: छोटे पर्दे पर अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली ऐक्ट्रेस हेल्ली शाह ने इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर डेब्यू किया. हेल्ली शाह ने भी अपने स्टनिंग अवतार के चलते सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

5/8

Aditi Rao Hydari: कान्स फिल्म फेस्टिवल में अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने भी अपनी शुरुआत की है. इस दौरान वो सब्यसाची की साड़ी और आभूषण में नजर आईं. पूरी बाजू ब्लाउज और पन्ना और हीरे के चोकर के साथ काफी सुंदर और क्लासिक लग रही थी.

6/8

Sunil Grover: इसी के साथ कमीडियन और ऐक्टर सुनील ग्रोवर ने भी कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2022) से फोटो शेयर की है, जिसमें वह गुत्थी के किरदार में नजर आ रही हैं. इस दौरान व्हाइट गाउन और दो चोटी में रेड कार्पेट पर दिखाई दे रहे हैं.

7/8

Aishwarya Rai Bachchan: यह तो आप सभी जानते हैं कि ऐश्वर्या राय बच्चन कान फिल्म फेस्टिवल में पिछले कई सालों से रेड कार्पेट की रोनक बड़ा रही है और हमेशा चर्चा में रही हैं. उनकी लाखों फैंस भी उनके रेड कार्पेट लुक की एक झलक पाने के लिए तरसते हैं. इस बार भी फिल्म फेस्टिवल में भी ऐश्वर्या ने स्टाइल के मामले में उनसे कोई टक्कर नहीं ले सकता.

8/8

Deepika Padukone: कान फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड हसीना दीपिका पादुकोण अलग-अलग अवतार में नजर आई. दीपिका रेड कलर के आउटफिट में हु्स्न की बिजलियां गिराने पहुंचीं, हर लुक में उन्होंने सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोरी हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link