Indore News: इंदौर में पुलिस ने एक शराब तस्कर गैंग को पकड़ा है, जिसने पुष्पा-2 फिल्म देखकर शराब की तस्करी करने की योजना बनाई, लेकिन पुलिस ने उससे पहले ही सबकुछ पकड़ लिया.
Trending Photos
Pushpa-2 Movie: पुष्पा-2 फिल्म का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोला है, यह फिल्म जितनी हिट हुई है उतनी ही इससे कंट्रोवर्सी भी जुड़ी है. फिल्म में लाल चंदन की तस्करी का मामला दिखाया गया है. लेकिन इंदौर में इस फिल्म को देखकर शराब तस्करी की योजना बनाई गई थी. लेकिन तस्करी होती उससे पहले ही पुलिस ने पूरी गैंग के धरदबोचा और पूरे मामले का खुलासा हो गया. इंदौर पुलिस को इस मामले में कार्रवाई करते हुए बड़ा नेटवर्क पकड़ में आया है, जिसके बाद फिलहाल इंदौर पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
इंदौर में पकड़ा गया शराब तस्करी का नेटवर्क
इंदौर पुलिस ने शराब तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है, जिसमें पुष्पा-2 फिल्म देखकर तस्करी करने की बात सामने आई है. गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि पुष्पा-2 फिल्म को देखकर उन्होंने शराब तस्करी की योजना बनाई थी. क्योंकि फिल्म में तस्करी का तरीका दिखाया गया था. पुलिस ने पांचों के पास से लाखों रुपए की शराब पकड़ी है, जिसकी कीमत 3 लाख 82 हजार रुपए बताई गई है.
ये भी पढ़ेंः कॉल डिटेल ने खोले लेडी कॉन्स्टेबल के 'डार्क सीक्रेट'! जिससे गई 27 साल के युवक की जान
केमिकल फैक्ट्री में छिपाई थी शराब
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि एसआर कंपाउंड स्थित एक गोदाम में रात के समय ट्रकों में संदिग्ध केमिकल के ड्रम भरे जा रहे हैं, आशंका जताई गई कि यह ड्रग्स सप्लाई का अड्डा हो सकता है, लेकिन जब पुलिस ने छापा मारा तो उनके होश उड़ गए, क्योंकि वहां केमिकल ड्रम में शराब भरकर तस्करी की जा रही थी, तस्करों ने शराब की तस्करी को छिपाने के लिए केमिकल के ड्रम का इस्तेमाल किया था, ताकि पुलिस को धोखा दिया जा सके. लेकिन पुलिस ने उससे पहले ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया.
तीन बार देखी थी पुष्पा-2 फिल्म
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पहले उन्होंने तीन बार पुष्पा-2 फिल्म देखी और तस्करी के सीन को भी बार-बार देखा, उसके बाद ही हमने फिल्म की तर्ज पर तस्करी की योजना बनाई थी. उन्होंने इससे पहले तस्करी को अंजाम भी दिया था, लेकिन इस बार पुलिस ने पकड़ लिया. वहीं पूछताछ में पांचों आरोपियों ने अब तक गुजरात के शराब तस्कर और एक विधायक समर्थक ठेकेदार का नाम भी उजागर किया है. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें राहुल गोपाल जायसवाल (बोरी जोबट, आलीराजपुर), अजयपाल तुलसीराम अहिरवार (टपरिया बीना, सागर), मनोज जगदीश प्रसाद तिवारी (एसआर कंपाउंड, लसूड़िया मौरी), हीरालाल उर्फ छोटू (इंदिरा गांधी वार्ड, बीना) और राजेश हरिशंकर रजक (नानक वार्ड, बीना) को पकड़ा है. मामले में पुलिस पूछताछ में जुटी है. क्योंकि इस मामले में कुछ और भी खुलासे हो सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः जिस दामाद पर चाचा ससुर को था सबसे ज्यादा भरोसा, उसी ने किया खेला, मेहमान नवाजी पड़ी भारी
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!