CSK Next Captain: न्यूजीलैंड में जन्मा ये प्लेयर ले सकता है धोनी की जगह, ये 4 भी कप्तान की दौड़ में

धोनी के कप्तानी में सीएसके चार बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है. 2008 से लेकर अब तक उन्होंने 247 आईपीएल मैचों में 215 पारियां खेली है. इस दौरान उन्होंने 136.01 की स्ट्राइक रेट से 5076 रन बनाए हैं.

1/5

सीएसके ने इस बार टीम में कप्तान महेंद्र धोनी से भी ज्यादा रकम (16.25 करोड़ रुपये) देकर इंग्लैंड के प्लेयर बेन स्टॉक्स को खरीदा है. धोनी को इस बार 12 करोड़ में रिटेन किया गया था. न्यूजीलैंड में जन्मे बेन स्टॉक्स का पूरा नाम बेंजामिन एंड्र्यू स्टॉक्स है. वह 2019 में क्रिकेट विश्वकप जीतने वाले इंग्लैंड की टीम का हिस्सा रह चुके हैं. एक कप्तान की सारी खूबियां रखने वाले ऑलराउंडर प्लेयर बेन स्टॉक्स कुल 45 आईपीएल मैच की 44 पारियां खेल चुके हैं. आईपीएल में बेन दो शतक व दो अर्धशतक की मदद से अब तक 935 रन बना चुके हैं और 6 बार नाबाद रह चुके हैं. वह 2017 से आईपीएल से जुड़े हैं. सभी फोटो: ट्विटर 

 

2/5

पुणे में जन्मे दाएं हाथ के 26 वर्षीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ 48 आईपीएल मैचों की 47 पारियों में 134.25 की स्ट्राइक रेट से 1615 रन बना चुके हैं. 2020 से इस लीग का हिस्सा बनने के बाद से उन्होंने एक शतक व 12 अर्धशतक लगा लगाए हैं. महेंद्र सिंह धोनी की तरह ही बेहद शांत स्वभाव के गायकवाड़ अभी उप कप्तान की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. ऐसे में धोनी के बाद सीएसके अगले सीजन में ऋतुराज को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकती हैं.

 

3/5

दाएं हाथ के सीनियर प्लेयर अंबाती रायडू के पास अंतरराष्ट्रीय टीम के लिए खेलने का अनुभव है. रायडू 2010 से लेकर अब तक 200 आईपीएल मैचों में 185 में बल्लेबाजी कर चुके हैं. अब तक 22 हाफ सेंचुरी और एक सेंचुरी की मदद से 4312 बना चुके अंबाती रायडू चेन्नई में शामिल होने से मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रह चुके हैं. आंध्र प्रदेश के रहने वाले 37 साल के अंबाती, महेंद्र सिंह धोनी के लीग से संन्यास लेने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बन सकते हैं. इस बार सीएसके ने उनकी  6.75 करोड़ रुपये लगाई है. 

 

4/5

महाराष्ट्र के 34 वर्षीय खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे सीएसके के लिए बतौर कप्तान बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं. 2008 से लेकर अब तक  उन्होंने 168 आईपीएल मैचों की 156 परियों में 122.91 की स्ट्राइक रेट से कुल 4340 रन बनाए हैं, जिसमें दो सेंचरी और 30 हाफ सेंचुरी शामिल हैं. उनके पास दबाव के बीच अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता है, जैसा कि उन्होंने  पिछले दौरे पर ऑस्ट्रेलिया में किया था.उन्होंने अपनी कप्तानी में एडिलेड ओवल में पिंक बॉल टेस्ट मैच में भारत को सिर्फ 36 रनों पर समेट दिया था. इस वजह से धोनी के बाद रहाणे के नाम पर विचार किया जा सकता हैं.

 

5/5

इंग्लैंड के 35 वर्षीय ऑल राउंडर और डिमांडिंग प्लेयर मोईन अली ने 2018 में आईपीएल में करियर शुरू किया था. उस समय रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें खरीदा था. वह अब तक कुल 56 मैचों की 51 पारियों में 142.56 की स्ट्राइक रेट से कुल 1025 रन बना चुके हैं. 2021 में सीएसके ने अपना चौथा आईपीएल खिताब जीता था, उस समय मोईन अली ने अहम भूमिका निभाई थी. टीम ने इस बार उन्हें 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से ही क्रिकेट प्रेमियों और चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें अगला कप्तान बना सकती है.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link