Delhi Ministers Portfolio: CM आतिशी समेत 5 मंत्रियों को मिला कौन सा विभाग, जानें सबका डिपार्टमेंट
Delhi Cabinet Ministers Portfolio: दिल्ली में नई सरकार का गठन हुआ और उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आतिशी को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. इसके साथ ही आतिशी सरकार के पांच कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ ली और इसके बाद मंत्रालय को भी बंटवारा हो गया. आइए जानते हैं कि किसे मिला कौन सा विभाग.
1/6
2/6
Saurabh Bhardwaj
Saurabh Bhardwaj: सौरभ भारद्वाज को आठ विभाग मिले हैं. शहरी विकास, सिंचाई और बाढ़ कैंटिल, स्वास्थ्य, उद्योग, कला संस्कृति और लैंगग, पर्यटन सामाजिक कल्याण, सहकारी विकास.
3/6
Gopal Rai
Gopal Rai: गोपाल राय के पास विकास, सामान्य प्रशासन विभाग, जीवन पर्यावरण, वन एवं वन्य विभाग रहेंगें.
4/6
Kailash Gahlot
Kailash Gahlot: कैलाश गहलोत के पास ट्रांसपोर्ट, प्रशासनिक सुधार, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, गृह विभाग महिला और बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गईे है.
5/6
Imran Hussain
Imran Hussain: इमरान हुसैन के पास फूड सप्लाई और चुनाव विभाग रहेंगे.
6/6
Mukesh Ahlawat
Mukesh Ahlawat: मुकेश अहलावत के पास गुरुद्वारा चुनाव, SC/ST मंत्री, जमीन और बिल्डिंग, लेबर और रोजगार विभाग मिला है.