Trending Quiz : राजस्थान का वो कौन सा शहर है, जो त्रिकोणात्मक शैली में बसा हुआ है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2570016

Trending Quiz : राजस्थान का वो कौन सा शहर है, जो त्रिकोणात्मक शैली में बसा हुआ है?

Trending Quiz : जीके मतलब अलग अलग सब्जेक्ट और फैक्ट्स की समझ और जागरूकता से है जो खास क्षेत्र के लिए नहीं हैं. इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स शामिल हैं. अच्छा सामान्य ज्ञान होना जरूरी है क्योंकि यह लोगों को दुनिया की अच्छी तरह से समझ रखने, सार्थक बातचीत में इन्वॉल्व होने और सही फैसला लेने में मदद देता है. 

 

Which is the city of Rajasthan which is built in triangular style

General Knowledge Trending Quiz : नौकरी की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा होना बड़ा मुश्किल है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है. हेल्प ऐसे कर सकती है कि जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी फॉर्म में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.

सवाल 1 - यमुना नदी का उद्गम कहां से होता है?
जवाब  1 - यमुना नदी का उद्गम यमुनोत्री से होता है.

सवाल 2 - जब लक्ष्मण ने भोग-विलास में लिप्त सुग्रीव की भर्त्सना की, तब किसने सुग्रीव को श्रीराम को दिये गए वचन का स्मरण कराया?
जवाब 2 - बता दें कि जब लक्ष्मण ने भोग-विलास में लिप्त सुग्रीव की भर्त्सना की, तब सुग्रीव को 'प्लक्ष और प्रभाव' ने श्रीराम को दिये गए वचन का स्मरण कराया.

सवाल 3 - आखिर महर्षि वाल्मीकि का आश्रम किस नदी के तट पर स्थित था?
जवाब 3 - दरअसल, महर्षि वाल्मीकि का आश्रम तमसा नदी के तट पर स्थित था.

सवाल 4 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर किसे ब्रह्महत्या का पाप लगा था?
जवाब 4 - बता दें कि श्रीराम को ही ब्रह्महत्या का पाप लगा था, क्योंकि उन्होंने रावण का वध किया था.

सवाल 5 - बताएं आखिर, भगवान श्रीराम कितने दिनों तक लंका में रहे थे?
जवाब 5 - दरअसल, भगवान श्रीराम 111 दिनों तक लंका में रहे थे.

सवाल 6 - बताएं आखिर 'वाल्मीकि रामायण' के अनुसार किस माह श्रीराम और लक्ष्मण पंपा सरोवर पहुंचे थे?
जवाब 6 - दरअसल, वाल्मीकि रामायण के अनुसार श्रीराम और लक्ष्मण चैत्र माह में पंपा सरोवर पहुंचे थे.

सवाल 7 -  राजस्थान का वो कौन सा शहर है, जो त्रिकोणात्मक शैली में बसा हुआ है?
जवाब 7 -  दरअसल, राजस्थान का झालावाड़ शहर त्रिकोणात्मक शैली में बसा हुआ है.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद. आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news