Shooting Range in Delhi: रोहिणी में खुली अंडरग्राउंड शूटिंग रेंज, NCC कैडेट्स को दिल्ली सरकार का बड़ा तोहफा

दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी की सरकार ने NCC कैडेट्स और खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा दिया है. सीएम आतिशी ने मंगलवार को रोहिणी के एनसीसी भवन में वर्ल्ड क्लास अंडरग्राउंड शूटिंग रेंज का उद्घाटन किया.

1/5

शूटिंग रेंज में होंगी ये सुविधाएं

यह शूटिंग रेंज 24 घंटे और साल में 365 दिन खुलेगी। यह बुलेट प्रूफ सीलिंग, 6 फायरिंग लेन, इलेक्ट्रॉनिक टारगेट कंट्रोल सिस्टम सहित तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है.

2/5

खिलाड़ियों के लिए पैसे की नहीं होगी कमी

सीएम आतिशी ने कहा कि हमारे देश में प्रतिभा, जज्बा, प्राकृतिक संसाधनों की कमी नहीं है. अगर हमारे युवाओं को सही दिशा मिलती है तो भारत को दुनिया का नंबर 1 देश बनने से कोई नहीं रोक सकता. सीएम ने प्रत्येक खिलाड़ी को भरोसा दिया है कि पैसे की कमी कभी उनकी प्रतिभा के आड़े नहीं आएगी. 

3/5

हर मौसम में खिलाड़ी कर सकेंगे प्रैक्टिस

आतिशी ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स के लिए बना ये एडवांस शूटिंग रेंज हर मौसम में खुलेगा. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस रेंज में एडवांस फायरिंग प्वाइंट्स, ऑटोमेटेड टारगेट सिस्टम जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. 

4/5

ओलंपिक में मेडल की उम्मीद

सीएम ने कहा, चाहे 2024 के पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर, सरबजोत सिंह द्वारा ब्रॉन्ज मेडल जीतना हो या गगन नारंग-अभिनव बिंद्रा द्वारा ओलंपिक में भारत का मान बढ़ाना हो. मुझे उम्मीद है कि भारत का अगला ओलंपिक गोल्ड इस शूटिंग रेंज से ट्रेनिंग लिए खिलाड़ी लेकर आएंगे।

5/5

प्रत‍िभाशाली युवा बढ़ेंगे आगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि अक्सर बहुत से प्रतिभाशाली युवा इसलिए ट्रेनिंग नहीं ले पाते हैं क्योंकि स्पोर्ट्स ट्रेनिंग हमेशा बहुत महंगी होती है. शूटिंग भी एक ऐसा ही स्पोर्ट्स है. इसमें लाखों में खर्च होता है और इसलिए बहुत सारे प्रत‍िभाशाली युवा इस क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ पाते. दिल्ली सरकार ऐसे लोगों को आगे बढ़ने का मौका देगी. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link