Jetblue Landing Gear: हाल ही में एक खबर सामने आई है कि न्यूयॉर्क से फोर्ट लॉडरडेल जाने वाले प्लेन लैंडिंग गियर में 2 लाशों मिली हैं. इस संबंध में अभी तक कोई ठोस जानकारी शेयर नहीं की गई है. ना ही लाशों की पहचान की गई है.
Trending Photos
Jetblue Landing Gear: सोमवार को न्यूयॉर्क से फ्लोरिडा के फोर्ट लॉडरडेल के लिए उड़ान भरने के बाद जेटब्लू विमान के लैंडिंग गियर डिब्बे में दो लाशें मिली हैं. जेटब्लू फ्लाइट 1801 ने न्यूयॉर्क के कैनेडी हवाई अड्डे से शाम 7:49 बजे उड़ान भरी. फ्लाइट ट्रैकर डेटा के मुताबिक यह विमान सोमवार को सुबह 11:10 बजे उड़ा और फोर्ट लाउडरडेल-हॉलीवुड अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रात 11:10 बजे उतरा. एयरलाइन ने बताया कि विमान के नियमित उड़ान-पश्चात रखरखाव मूल्यांकन के दौरान ये लाशें मिली हैं.
कार्यालय के मुताबिक पैरामेडिक्स ने घटनास्थल पर ही दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. यह साफ नहीं हो पाया कि ये लोग लैंडिंग गियर डिब्बे में कितनी देर तक थे. कैनेडी हवाई अड्डे का मैनेजमेंट संभालने वाली न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी बंदरगाह के प्राधिकरण ने इस बारे में टिप्पणी के अनुरोध का फौरन जवाब नहीं दिया कि व्यक्तियों को विमान तक पहुंच कैसे मिली. मंगलवार दोपहर एक प्रेस कांफ्रेंस में कार्यालय के जन सूचना अधिकारी कैरी कॉड ने कहा कि दोनों व्यक्ति पुरुष थे लेकिन उनकी पहचान अभी तक ज्ञात नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि ब्रोवार्ड काउंटी मेडिकल परीक्षक कार्यालय उनकी मौत की वजह जानने के लिए लाशों का परीक्षण करेगा.
विमान के पंखों के नीचे और विमान के सामने मौजूद लैंडिंग गियर डिब्बों का इस्तेमाल लंबे समय से उन लोगों के ज़रिए किया जाता रहा है जो हवाई जहाज में बिना पकड़े यात्रा करने की कोशिश करते हैं. एयरलाइन ने यह नहीं बताया कि सोमवार को मृत पाए गए दोनों लोग अवैध यात्री थे या नहीं. लैंडिंग गियर डिब्बों में छिपने की ऐसी कोशिश पहले भी खतरनाक साबित हुई है. ये डिब्बे उड़ान भरने और उतरने के समय पहियों और अन्य लैंडिंग घटकों को खोलने और वापस लेने के लिए खुलते और बंद होते हैं. साथ ही कई अवैध यात्री इन खुली जगहों से गिरकर मर चुके हैं.
जो लोग डिब्बे के अंदर रह सकते हैं, उन्हें विमान में वापस ले जाने पर लैंडिंग गियर से कुचले जाने का खतरा भी रहता है. इसके अलावा कुछ अन्य खतरे भी रहते हैं. जिनमें ज्यादा तापमान, दबाव में परिवर्तन और ऑक्सीजन की कमी शामिल है. कई अवैध यात्री हाइपोथर्मिया से भी मर जाते हैं. हाल ही में क्रिसमस के दिन शिकागो से हवाई जाने वाली यूनाइटेड एयरलाइंस की उड़ान के व्हील वेल में भी एक लाश मिली थी. 2023 में अल्जीरिया से फ्रांस जाने वाली एक कमर्शियल उड़ान के बाद लैंडिंग गियर डिब्बे में एक शख्स जिंदा पाया गया, हालांकि वह गंभीर हाइपोथर्मिया से पीड़ित था.