Parliament: क्या नहीं कर सकते संसद के अंदर सदस्य

Delhi News: सोमवार 1 जुलाई को लोकसभा में कांग्रेस राहुल गांधी ने नेता प्रतिपक्ष के तौर पर पहला भाषण दिया. वहीं उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत संविधान की कॉपी दिखाकर की. जब राहुल गांधी ने भगवान शिव की तस्वीर दिखाई और हिंदुओं पर बयान दिया तो सत्ता पक्ष ने इसका जमकर विरोध किया. इतना ही नहीं यहां पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को भी रूल बुक का हवाला देते हुए राहुल गांधी को याद दिलाना पड़ा की संसद में किसी तरह प्लेकार्ड या तस्वीर को नहीं दिखाया जा सकता है.

आकांक्षा सिंह Jul 02, 2024, 20:39 PM IST
1/6

Parliament

सोमवार को संसद में नेता प्रतिपक्ष के भगवान शिव की तस्वीर दिखाने और हिंदुओं पर दिये बयान का सत्ता पक्ष ने जमकर विरोध किया. यहां तक की स्पीकर ओम बिरला ने भी लोकसभा की रूल बुक का हवाला राहुल गांधी को दे दिया. उन्होंने कहा कि संसद में किसी भी तरह के तस्वीर को नहीं दिखाया जा सकता है. आइए जानते हैं ऐसा क्यों?

2/6

Parliament Rule Book

बता दें कि लोकसभा के रूल बुक का पूरा नाम ‘रूल ऑफ प्रोसीजर एंड कंडक्ट बिजनेस इन लोकसभा' है. वहीं इसके सेक्शन 349 से 353 तक उन बातों के बारे में बताया गया है, जिसको ध्यान में रखते हुए ही सदस्य को सदन में बैठना होता है.

 

3/6

Rules

संसद के कार्यवाही के दौरान इन नियमों का रखना पड़ता है ध्यान, 349(1)- संसद के कार्यवाही के समय कोई भी सदस्य किसी तरह का किताब, अखबार या पत्र नहीं पढ़ सकता है. यह नियम उन किताबों पर लागू है, जिनका संसद के कार्यवाही से कोई लोना देना न हो. 

 

4/6

Article

349(2)- इस धारा के अनुसार, संसद में किसी भी सदस्य के बालते वक्त शोर मचाना या किसी तरीके का बाधा नहीं डाल सकते हैं. 349(5) के अनुसार, संसद में अध्यक्ष जिस समय सदन को संबोधित  कर रहा हो उस समय बाहर नहीं जा सकते हैं. धारा 349(6) के अनुसार, बालते समय अध्यक्ष को हमेशा संबोधन करना होता है.

 

5/6

Article 349

धारा 349(8) के अनुसार, संसद में जब नहीं बोल रहे हों तो उस समय शांति बनाकर रखें. 349(16) के अनुसार, संसद में कोई भी सदस्य किसी तरह का झंडा, प्रतीक या कोई भी चीज प्रदर्शित नहीं कर सकता है.

6/6

Article 352

धारा 352 (1) के अनुसार, संसद में ऐसे किसी भी मामले का जिक्र नहीं कर सकते हैं, जिसपर कोर्ट का फैसला आना बाकी हो. 352 (2) के अनुसार, किसी भी अन्य सांसद पर आप किसी तरह का पर्सनल अटैक नहीं कर सकते हैं.  352 (6) के अनुसार, सदन में चर्चा के समय राष्ट्रपति के नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. 352(7) के अनुसार, संसद में देशद्रोही बातें भी सदस्य नहीं कर सकते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link