Delhi EWS Admission 2024: स्कूलों में EWS में एडमिशन की बढ़ी तारीख, जानें कब-तक होंगे दाखिले

Delhi EWS Admission 2024: शिक्षा निदेशालय (DoE) ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए अकादमिक सेशन की कक्षाओं में एडमिशन की समय सीमा बढ़ा दी. यह सभी प्राइवेट स्कूल हैं.

रेनू अकर्णिया Tue, 16 Jul 2024-10:35 pm,
1/5

Delhi EWS Admission 2024

Delhi EWS Admission 2024: दिल्ली के निजी स्कूलों में EWS और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए एडमिशन की समय सीमा बढ़ा दी गई है.

 

2/5

EWS Admission 2024

EWS Admission 2024: शिक्षा निदेशालय ने सोमवार को जारी एक सर्कुलर के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2024-25 में विस्तार के लिए अकादमिक सेशन स्तर की कक्षाएं- नर्सरी, केजी और कक्षा 1 - और EWS, वंचित वर्ग (DG), विशेष आवश्यकता वाले बच्चे (CWSN).

 

3/5

EWS Admission 2024 Last Date

EWS Admission 2024 Last Date: पहले एडमिशन की समय सीमा 31 मई थी, जिसे अब 31 जुलाई दोपहर 1 बजे तक बढ़ा दिया गया है. 

 

4/5

Delhi Private School EWS Admission

Delhi Private School EWS Admission: शिक्षा निदेशालय निर्देश में कहा गया है कि सभी संबंधित निजी गैर-सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त स्कूल नई समय सीमा का सख्ती से पालन करें. 

 

5/5

EWS Admission Website

EWS Admission Website: बच्चों के एडमिशन के लिए अभिभावकों को ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in कर सकते हैं. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link