Delhi Shooting Range: कालकाजी में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस देश का पहली शूटिंग रेंज शुरू

Delhi News: दिल्ली सरकार ने शिक्षा क्षेत्र में एक नई क्रांति की शुरुआत की है. दिल्ली सरकार ने राजधानी के स्कूल में देश के पहले शूटिंग रेज की स्थापना की. इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री आतिशी ने किया. देखें तस्वीरें.

1/5

Delhi Shooting Range

Delhi Shooting Range: राजधानी दिल्ली के कालकाजी स्थित राजकीय सह शिक्षा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नंबर 3 में देश का पहला शूटिंग रेंज स्थापित किया गया है. इस शूटिंग रेंज का शुभारंभ दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने किया. इस अवसर पर स्कूल के छात्र, उनके अभिभावक और अन्य कई लोग उपस्थित थे. 

 

2/5

Delhi Government School Shooting Range

Delhi Government School Shooting Range: कालकाजी में दिल्ली सरकार के स्कूल में अत्याधुनिक शूटिंग रेंज का शुभारंभ किया. इसको लेकर आतिशी ने कहा कि अब प्रतिभा के सामने पैसों की कमी नहीं बनेगी बाधा. 

 

3/5

Shooting Range in Delhi

Shooting Range in Delhi: अब दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र शूटिंग की प्रैक्टिस कर सकेंगे, जिससे उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार किया जा सकेगा. यह शूटिंग रेंज उच्च गुणवत्ता की सुविधाएं प्रदान करेगा, जिससे बच्चों को शूटिंग के क्षेत्र में बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा.

 

4/5

Delhi CM Atishi

Delhi CM Atishi: आतिशी ने कहा कि यह कदम दिल्ली सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे सुधारों की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. इससे बच्चों को न केवल शैक्षिक बल्कि खेलकूद में भी अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलेगा. 

 

5/5

Shooting Range

Shooting Range: आतिशी ने कहा कि सामान्य परिवार के पहुंच के बाहर होता है कि कोई अपने बच्चों को लाखों रूपये खर्च करके एक शूंटिंग खेल सिख सकें. इसके लिए सरकार ने दिल्ली के सरकारी स्कूल में इस शूंटिंग रेंज की शुरुआत की है, जिससे कि सामान्य परिवार के बच्चे भी अपने सपने को साकार कर सके.  

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link