Delhi News: यह बच्चे कल के भारत की चमकती तस्वीर हैं, स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस की केजरीवाल ने की सराहना

Delhi News: दिल्ली सरकार के डॉ. बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस के छात्रों की आर्ट प्रतिभा `लहर` 2024 प्रदर्शनी की शुरुआत हुई है. इस प्रदर्शनी को देखने के लिए सीएम आतिशी, पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पहुंचे. देखें इस लहर प्रदर्शनी की तस्वीरें.

रेनू अकर्णिया Dec 22, 2024, 18:23 PM IST
1/5

इस प्रदर्शनी में सरकारी स्कूलों के बच्चों ने संगीत, नुक्कड़ नाटक, फोटोग्राफी, विजुअल आर्ट्स और नृत्य के माध्यम से अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया.  

 

2/5

चाणक्यपुरी स्थित शंकर चिल्ड्रन ट्रस्ट सेंटर में आयोजित प्रदर्शनी में सरकारी स्कूलों के बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग, फोटोग्राफी की प्रदर्शनी लगाई गई है. जिसकों देखकर अरविंद केजरीवाल ने बच्चों की सराहना की. 

 

3/5

दिल्ली सरकार के स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस के छात्रों से अरविंद केजरीवाल ने बातचीत की. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि जब बच्चों को सही माहौल और सुविधाएं मिलती हैं तो उनकी कला और आत्मविश्वास चमत्कार कर सकते हैं. 10 साल पहले सरकारी स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं तक नहीं थीं. आज वहीं से बच्चे संगीत, नृत्य और कला के ज़रिए अपनी पहचान बना रहे हैं.

 

4/5

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस द्वारा आयोजित कला प्रदर्शनी 'लहर' में बच्चों की अद्भुत प्रतिभा को नजदीक से देखा. यह बच्चे कल के भारत की चमकती तस्वीर हैं. 

 

5/5

सीएम आतिशी, पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया बच्चों की प्रदर्शनी देखने पहुंचे और उन्होंने बच्चों का उत्साह बढ़ाया. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link