IGI Terminal 1 Accident: T-1 से फ्लाइट रद्द होने के बाद यात्रियों को मिलेगी वैकल्पिक उड़ान या रिफंड-DGCA

IGI Terminal 1 Accident: राजधानी दिल्ली में पहली मानसून बारिश से सड़कों पर जल जमाव देखने को मिला. वहीं बारिश की वजह से IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा टूटकर गिर गया. इस हादसे में 5 लोग घायल हो गये, वहीं एक कैब ड्राइवर की मौत हो गई. इस हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है.

1/6

दिल्ली फायर सर्विस (DFS) के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सुबह लगभग 5.30 बजे पार्किंग एरिया में गाड़ियों की लंबी लाइन लगी थी. इस दौरान छत का एक हिस्सा टूटकर गाड़ियों पर गिर गया.

 

2/6

छत के हिस्से के साथ ही लोहे के तीन सपोर्ट बीम भी गिर गये, जिसकी वजह से कई गाड़ियां इसकी चपेट में आ गईं. 

 

3/6

हादसे के बाद सिविल एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू ने दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. 

 

4/6

राम मोहन नायडू ने मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये और घायलों को 3 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. 

 

5/6

हादसे के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने टर्मिनल-1 से संचालित होने वाली सभी उड़ानों को अस्थायी तौर पर रद्द कर दिया है.

 

6/6

हादसे के बाद यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने एयरलाइनों को यात्रियों के लिए वैकल्पिक उड़ानों की व्यवस्था कराने की सलाह दी है. वहीं ऐसा नहीं होने पर नियमों के तहत यात्रियों को पूरा पैसा वापस दिया जाए. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link