Delhi News: शकरपुर मंदिर से जैन श्रद्धालुओं ने निकाली भव्य रथयात्रा, पार्श्वनाथ भगवान से लिया आशीर्वाद
श्री 1008 चंद्रप्रभु भगवान एवं श्री पार्श्वनाथ भगवान के जन्म और तप कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में चार दिवसीय आयोजन रविवार को संपन्न हो गया.
इस दौरान शकरपुर स्थित वर्धमान दिगंबर जैन मंदिर से भव्य रथयात्रा निकाली गई. इसमें घोड़ा गाड़ी से लेकर बैलगाड़ी भी थीं.
यह 35 वीं रथ यात्रा मंदिर से प्रारंभ हुई और मेन बाजार शकरपुर, विकास मार्ग, राधू पैलेस चौक, मधुवन रोड, जैन मंदिर निर्माण विहार, गणेश नगर 2 होते हुए वापस शकरपुर मंदिर में समाप्त हुई.
रथ यात्रा के दौरान बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों समेत बड़ी संख्या में जैन श्रद्धालुओं ने शिरकत की. जगह-जगह लोगों ने पार्श्वनाथ भगवान की पूजा की और आशीर्वाद लिया.
रथयात्रा का आयोजन वीर जैन नवयुवक मंडल ने कराया. आयोजन के दौरान मंडल अध्यक्ष अनिल जैन, मंत्री अशोक जैन, कोषाध्यक्ष अमित जैन, उपाध्यक्ष सुनील जैन, भंडार मंत्री राजीव जैन के अलावा मोहित जैन, अभय जैन, संजय जैन आदि मौजूद रहे.
मंदिर में वापस पहुंचने पर भगवान महावीर की पूरे विधि विधान से पूजा की गई. पंडित दीपक जैन शास्त्री ने सारे विधान संपन्न कराए.