Delhi Metro News: DMRC ने किया Yellow लाइन पर बड़ा बदलाव, घर से निकलने से पहले जान लें खबर
Delhi Metro New Guildline: दिल्ली मेट्रो अगले चार महीने के लिए येलो लाइन के समयपुर बादली से लेकर जहांगीरपुरी तक सिंगल लाइन में मेट्रो का संचालन करने वाली है. ऐसे में DMRC ने यात्रियों को इसकी सूचना दी है. ताकि आने वाले दिनों में यात्रियों को इससे जुड़ी कोई परेशानी का सामना न करना पड़े. डीएमआरसी ने यह निर्णय मैजेंटा लाइन में हो रहे विकास कार्यों को लेकर किया है.
समयपुर बादली-जहांगीरपुरी के बीच 1 लाइन पर चलेगी मेट्रो
दिल्ली मेट्रो रेल निगम यानी (DMRC) ने जानकारी साझा किया है कि येलो लाइन के समयपुर बादली और जहांगीरपुरी स्टेशन के बीच एक ही लाइन पर मेट्रो चलेगी.
अगले चार महीने के लिए होगा ऐसा
ऐसा अगले चार महीनों तक के लिए होने वाला है. मेट्रो 18 अप्रैल से रात 10 बजे से आखिरी फेरे तक चलेगी. अधिकारियों के अनुसार रात 10 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक सेवा प्रभावित रहने वाली है.
DMRC ने X पर किया पोस्ट
दिल्ली मेट्रो ने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि समयपुर बादली और जहांगीरपुरी के बीच येलो लाइन पर मेट्रो की आवाजाही रात 10 बजे से सुबह 7 बजे तक एक ही ट्रैक पर कराई जाएगी.
DMRC ने साझा की जानकारी
DMRC ने जानकारी देते हुए बताया कि ये मैजेंटा लाइन के विस्तार के चौथे चरण के काम के लिए किया जा रहा है. गुरुवार 18 अप्रैल से लेकर 4 महीनों तक के लिए ये आदेश लागू रहेगा.
इन स्टेशनों पर हो सकती है दिक्कत
ऐसे में समयपुर बादली, रोहिणी सेक्टर 18-19, हैदरपुर बादली मोड़, जहांगीरपुरी तक इसका असर पड़ने वाला है. येलो लाइन समयपुर बादली को हरियाणा के मिलेनियम सिटी सेंटर से जोड़ती है.