Delhi Rapid Metro: दिल्ली में कल से इस रूट दौड़ेगी रैपिड रेल, सफर होगा आसान
Delhi Metro News: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मुख्यमंत्री आतिशी ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी के लोगों के लिए सार्वजनिक परिवहन बढ़ाने के संबंध में तीन बड़ी घोषणाएं कीं. इसमें सीएम ने मेट्रो को लेकर बड़ी घोषणा भी की है.
Delhi Metro Rithala to Kundali Corridor
Delhi Metro Rithala to Kundali Corridor: CM आतिशी ने कहा कि दिल्ली मेट्रो के रिठाला से कुंडली कॉरिडोर की आधारशिला रखी जाएगी, जबकि मजेंटा लाइन का उद्घाटन किया जाएगा. दोनों कार्यक्रम रविवार 5 जनवरी को होंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली मेट्रो से संबंधित दो परियोजनाएं दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के सहयोग से कार्यान्वित की गई हैं.
Delhi Metro Phase-IV
Delhi Metro Phase-IV: आतिशी ने कहा कि दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के रिठाला से कुंडली कॉरिडोर की आधारशिला रखी जाएगी.
Delhi Metro Majenta Line
Delhi Metro Majenta Line: दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन पर जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क विस्तार का उद्घाटन किया जाएगा.
Delhi Metro
Delhi Metro: पिछले दस वर्षों में, दिल्ली में 200 किमी से अधिक मेट्रो लाइनें बनाई गई हैं और 250 किमी से अधिक मेट्रो लाइनें निर्माणाधीन हैं.
Delhi-Panipat Corridor RRTS
Delhi-Panipat Corridor RRTS: इसके अलावा दिल्ली कैबिनेट ने रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के दिल्ली-अलवर और दिल्ली-पानीपत कॉरिडोर को भी मंजूरी दे दी है.
New Ashok Nagar-Sahibabad RRTS
New Ashok Nagar-Sahibabad RRTS: न्यू अशोक नगर और साहिबाबाद के बीच आरआरटीएस लाइन का उद्घाटन कल किया जाएगा.