Delhi NCR Weather: गर्म कपड़े पहन लें, आज और कल शीतलहर की चपेट में रहेगी दिल्ली!
दिल्ली-एनसीआर में ठंड ने दस्तक दे दी है. लोगों को सुबह और शाम के समय ठंड का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मौसम विभाग ने दिल्ली में शीत लहर को लेकर चेतावनी जारी की है.
Delhi Haryana Weather: अगर आप अभी गर्म कपड़े पहनने से परहेज कर रहे हैं तो सावधान! दिल्ली और हरियाणा में 12 से 16 दिसंबर तक शीतलहर चलने वाली है. जरा सी लापरवाही आपको बीमार कर सकती है.
इस सप्ताह (12 से 18 दिसंबर तक) उत्तर-पश्चिम के अधिकांश भागों, मध्य और पूर्वी भारत से लगे हिस्सों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम रह सकता है. इस अवधि में मिनिमम टेम्परेचर सामान्य से 2-4 डिग्री सेल्सियस नीचे हो सकता है.
भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली में 11 से 13 दिसंबर और हरियाणा में 11 से 16 दिसंबर तक शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है
शीतलहर की स्थिति तब बनती है, जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री या उससे कम हो जाए. दिल्ली के पालम में बुधवार को अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री दर्ज किया गया.
वहीं आज (12 दिसंबर) और कल यहां अधिकतम तापमान 21, जबकि न्यूनतम तापमान गिरकर 4 डिग्री पर पहुंचने की संभावना है. इसके अलावा आज से दो दिन नरेला, दिल्ली यूनिवर्सिटी, आयानगर, रिज एरिया समेत दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 4 डिग्री रह सकता है.