Mushtaq Khan Kidnapped: कॉमेडियन मुश्ताक खान को कुछ लोगों ने उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर में किडनैप कर लिया. उन्हें 12 घंटे बंदी बनाए जाने के बाद 2 लाख रुपये लेकर छोड़ दिया गया.
Trending Photos
Mushtaq Khan Kidnapped: कॉमेडियन सुनील पॉल के बाद दिग्गज एक्टर मुश्ताख खान के किडनैप की खबरें आई हैं. उत्तर प्रदेश के जिला मेरठ में एक प्रोग्राम आयोजित हुआ. इसमें मुश्ताक खान को आना था लेकिन इससे पहले उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट से गाड़ी में बिठाकर अपहरणकर्ता बिजनौर ले गए. मुश्ताक के बिजनेस पार्टनर शिवम यावद ने बताया कि यह मामला 20 नवंबर को हुआ.
12 घंटे बंदी बनाया
मुश्ताक को किडनैप करने वाले शख्स ने उन्हें 12 घंटे तक बंदी बनाकर रखा. उनको छोड़ने के बदले 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई. जब वह पूरे पैसे नहीं दे सके तो उनके बेटे के खाते से 2 लाख रुपये ट्रांस्फर कर लिए गए. सुबह जब अजान हुई तो पता चला कि जहां पर मुश्ताक कैद हैं वहां पास में एक मस्जिद है. वह मौका पाकर वहां पहुंचे और उन्होंने लोगों से मदद मांगी. इसके बाद वह मुंबई पहुंचे.
यह भी पढ़ें: मुस्लिम एक्ट्रेस का ये ब्राह्मण एक्टर पति मरने के बाद दान करेगा अपना शरीर!
मुश्ताक के किडनैप के सबूत
शिवम यादव के मुताबिक उनके पास मुश्ताक को कैद किए जाने के सबूत हैं. उनके पास टिकट, पैसे ट्रांस्फर करने की डिटेल और एयरपोर्ट के सीसीटीवी फुटेज हैं. उन्होंने बिजनौर में केस दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बिजनौर कनेक्शन
मु्श्ताक के किडनैप के केस को कॉमेडिय सुनील पॉल के केस से जोड़कर देखा जा रहा है. उन्हें भी जिन लोगों ने किडनैप किया था वह लोग भी बिजनौर से हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों मामलों के पीछे बिजनौर के ही शातिर लोग हैं. हालांकि मुश्ताक अभी ठीक हैं.
मुश्ताक की फिलमें
आपको बता दें कि मुश्ताक खान बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर हैं. उन्होंने 'स्त्री', 'स्त्री 2', 'वेलकम', 'मिस टीचर', 'गदर', 'हेरा फेर' और 'वांटेड' जैसी फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी की है. वह पिछले 30 सालों से बॉलीवुड में एक्टिव हैं. उन्होंने सबसे अदाकारी 'हम हैं राही प्यार के' में की है. मुश्ताक बिहार के बालाघाट में एक मुस्लिम परिवार में पैदा हुए.