Delhi NCR Weather: मौसम विभाग का नया अपडेट, दिल्ली में घने कोहरे को लेकर अलर्ट, जानें 22 नवंबर तक कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली-एनसीआर के मौसम में जल्द ही उलटफेर देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने दो दिन तक सुबह, शाम और रात के समय दिल्ली में मध्यम से घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया है. हालांकि दिन के समट मौसम साफ रहेगा. शाम या फिर रात के समय धुंध या फिर हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है.
दिल्ली में अगले चार दिनों में तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम और न्यूनतम तापमान में चार डिग्री तक गिरावट आने की संभावना है.
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो हवा की दिशा उत्तरी-पश्चिमी होने के कारण अब दिल्ली-एनसीआर में ठंड का अहसास और भी बढ़ने के आसार है. मौसम विभाग ने 16 नवंबर को दिल्ली में शाम और रात के समय घने कोहरे की संभावना जताई है.
17 नवंबर को सुबह के समय मध्यम कोहरा छाने की संभावना है. दोपहर के समय आसमान साफ रहने का अनुमान है. शाम और रात के समय धुंध या हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में 18 से 22 नवंबर तक कई इलाकों में शाम या फिर रात के समय धुंध या फिर हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. इस दौरान दोपहर के समय मौसम साफ रहने की संभावना है. वहीं इस हफ्ते तापमान में ठीक-ठाक गिरावट देखी जा सकती है.
राष्ट्रीय राजधानी में 22 नवंबर तक अधिकतम तापमान गिरकर 28 डिग्री सेल्सियस, वहीं न्यूनतम तापमान 13 से 14 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.