Delhi NCR Weather: दिल्ली-NCR में इस दिन बारिश को लेकर अलर्ट, पड़ेगी खून जमा देने वाली ठंड
दिल्ली-एनसीआर में नए साल की शुरुआत के साथ ही ठंड भी बढ़ गई है. ठंडी हवाओं की वजह से धूप का भी असर नहीं हो रहा है. वहीं दिल्ली-एनसीआर में शीत लहर की वजह से लोगों को दिन में भी राहत नहीं मिल रही है. वहीं दिल्ली-एनसीआर के लोगों की मुश्किलें कम नहीं होने वाली है.
6 जनवरी को बारिश के बाद से दिल्ली-एनसीआर में ठंड काफी बढ़ जाएगी. घना कोहरा होगा और तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी. वहीं इस वजह से दिल्ली वालों को अभी सर्दी का असली रूप देखने का बाकी है.
वहीं दिल्ली-एनसीआर में कोहरे को लेकर शुक्रवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं कल शनिवार को नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और दिल्ली के लिए खतरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने 6 जनवरी को बारिश का अलर्ट जारी किया है. बारिश के साथ ठंड सताएगी. वहीं पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण पूरी दिल्ली एनसीआर कांप रहा है. दिनभर शीतलहर चल रही है, जिससे लोग ठिठुरते हुए नजर भी आ रहे है.
मौसम में 10 जनवरी तक कोई भी बदलाव नहीं देखने को मिलेगा. वहीं सर्दी का सितम दिल्ली वालों को और भी बढ़ने वाला है.