Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में बदलने वाला है मौसम, ठंड को लेकर मिला बड़ा अपडेट
दिल्ली एनसीआर के निवासियों के लिए सर्दी का आगमन एक राहत की खबर बनकर आया है. नवंबर का दूसरा सप्ताह शुरू होते ही, कश्मीर में बर्फबारी की शुरुआत ने सर्दियों की दस्तक का संकेत दिया है. मौसम केंद्र के अनुसार, यह बर्फबारी दिल्ली के मौसम को प्रभावित कर सकती है.
मौसम में बदलाव की संभावना
पंजाब और हिमाचल प्रदेश में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही, एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी बन रहा है, जो दिल्ली के मौसम को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. 20 नवंबर के बाद दिल्ली का मौसम बदलने की संभावना है.
हल्का कोहरा और तापमान
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि मंगलवार को दिल्ली का मौसम साफ रहेगा. सुबह के समय हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है, जबकि हवाएं 4 से 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी. नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद में भी मौसम पूरी तरह से साफ रहने का पूर्वानुमान है.
तापमान का पूर्वानुमान
दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, जबकि न्यूनतम तापमान 14 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
नोएडा में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
गाजियाबाद में भी तापमान इसी रेंज में रहेगा. गुड़गांव में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.