बागपत में KTM बाइक में ब्लास्ट, क्रेन से टकराते ही फटी टंकी, आग की लपटों में दो जिंदा जले
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2586104

बागपत में KTM बाइक में ब्लास्ट, क्रेन से टकराते ही फटी टंकी, आग की लपटों में दो जिंदा जले

Baghpat News: यूपी के बागपत में एक चौका देने वाला मामला सामने आया है. जहा पर क्रेन और बाइक की टक्कर के बाद बाइक में भीषण आग लग गई. यह हादसा लोगों के लिए एक गंभीर चेतावनी है कि कोहरे और कम विजिबिलिटी के दौरान सड़क पर विशेष सावधानी बरतें. 

Baghpat News

Baghpat Hindi News/कुलदीप चौहान: बागपत के दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें क्रेन और बाइक की टक्कर के बाद बाइक में भीषण आग लग गई. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया.

हादसे की वजह
बताया जा रहा है कि विजिबिलिटी कम होने के कारण बाइक सवार शाहनवाज और नौशाद की बाइक चलती हुई क्रेन में पीछे से जा घुसी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक में आग लग गई. देखते ही देखते बाइक पूरी तरह जल गई और शाहनवाज की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, नौशाद गंभीर रूप से झुलस गया.

घटनास्थल पर स्थिति
घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के कलेक्ट्रेट के पास हुई. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और झुलसे युवक को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया. फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. 

पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विजिबिलिटी कम होने और सुरक्षा उपायों की अनदेखी को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है.
 

Trending news