Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में ठंड को लेकर मौसम विभाग ने दिया लेटेस्ट अपडेट
दिल्ली-एनसीआर में पिछले चार दिनों से तापमान में गिरावट देखने को मिली है. लेकिन लोगों से ठंड का अहसास अभी भी दूर है. तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस कम हुआ है. लेकिन उसके बाद भी लोगों को दिन के समय गर्मी का अहसास हो रहा है.
दिल्ली-एनसीआर के लोगों को सर्दियों वाली ठंड के लिए 15 नवंबर तक का इंतजार करना होगा. दिल्ली में सुबह के वक्त स्मॉग और धुंध की चादर दिखने लगी है.
पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को मौसम साफ रहेगा. वहीं सुबह और रात के समय स्मॉग या धुंध रहने का अनुमान है. इस दौरान अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक रहने की संभावना है.
इसके बाद 6 से 10 नवंबर तक न्यूनतम तापमान 16 से 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
दिल्ली-एनसीआर में 7 नवंबर तक सुबह के समय स्मॉग की स्थिति बने रहने का अनुमान है. वहीं इसके बाद 8 से 10 नवंबर तक धुंध रह सकती है.
नोएडा में आज यानी की मंगलवार को न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री, जबकि गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री रहने की संभावना है.