Delhi NCR Weather: IMD की भविष्यवाणी ने डराया, इस साल भूल जाइए दिल्ली-NCR की सर्दियां
दिल्ली-नोएडा में साल के आखिरी महीने में भी गर्मी का प्रकोप जारी है. तीन दिन बीतने के बाद भी सर्दियों का इंतजार कर रहे लोगों की उम्मीदें धूमिल होती नजर आ रही हैं.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने हाल ही में एक भविष्यवाणी की है, जिसमें कहा गया है कि इस बार दिल्ली समेत उत्तर भारत में सर्दियों में उतनी ठंड नहीं पड़ेगी, जितनी हर साल होती है. ऐसे में अगर आपने सर्दियों के लिए जैकेट या स्वेटर खरीदे हैं, तो उन्हें अलमारी में रखने का समय आ गया है.
सर्दियों का तापमान
IMD के अनुसार, दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 के बीच देश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है.
दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर, अन्य क्षेत्रों में अधिकतम तापमान भी सामान्य से अधिक रहने की उम्मीद है.
शीत लहर की कमी
IMD के अनुसार आमतौर पर इस अवधि में 5-6 शीत लहर के दिन होते हैं, लेकिन इस बार हम औसत की तुलना में 2-4 कम शीतलहर के दिन देख सकते हैं.
पिछले वर्षों का तापमान
पिछले कुछ वर्षों में नवंबर महीने का तापमान लगातार बढ़ रहा है. 2016 सबसे गर्म नवंबर रहा, इसके बाद 2024, 2000, 2007 और 2018 का नंबर आता है. वैज्ञानिकों का मानना है कि ला नीना की अनुपस्थिति के कारण इस साल सर्दी सामान्य से गर्म रह सकती है.