Delhi NCR Weather: दिल्ली में पूरे हफ्ते छाया रहेगा घना कोहरा और बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया नया अपडेट
दिल्ली-एनसीआर में मौसम बदलता हुआ दिखाई दे रहा है. लोगों को धुंध और कोहरे की डबल मार झेलनी पड़ रही है. लेकिन लोगों के लिए परेशानी अभी और बढ़ने वाली है.
मौसम विभाग के अनुसार 20 और 21 नवंबर को सुबह के समय घना कोहरा और रात के समय मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिसके देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार 22, 23 और 24 नवंबर को भी दिल्ली में सुबह और रात के समय वक्त कोहरा देखा जाएगा, लेकिन कोहरा हल्का से मध्यम रहने की संभावना है. हालांकि इसको लेकर मौसम विभाग की तरफ से कोई अलर्ट जारी नहीं किया है.
वहीं अगर तापमान की बात करें तो 18 से 20 नवंबर तक अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं 22 से 24 नवंबर के बीच तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
वहीं इस पूरे हफ्ते न्यूनतम तापमान की बात करें तो इस दौरान न्यूनतम तापमान 13 से 15 डिग्री सेल्सियस देखा जा सकता है.
दिल्ली-एनसीआर में जैसे-जैसे ठंड बढ़ती जा रही है. वैसे-वैसे एयर क्वालिटी इंडेक्स भी बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 रहने वाला है, जो कि खतरनाक श्रेणी में आता है.