Delhi NCR Weather: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण दिल्ली-NCR में गिरेगा तापमान, पड़ेगी कंपकंपी वाली ठंड
दिल्ली एनसीआर में सर्दी का मौसम धीरे-धीरे दस्तक देने लगा है. सुबह, शाम और रात के समय कंपकंपी वाली ठंड महसूस होने लगी है. ठंडी हवाएं भी चलने लगी हैं, जो सर्दी को और बढ़ा रही हैं. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर अब दिल्ली एनसीआर में भी देखने को मिल रहा है.
तापमान में गिरावट
दिल्ली मौसम केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है. आज गुड़गांव सबसे ठंडा रहने वाला है, जहां का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. इसके चलते गुड़गांव की रात बेहद सर्द रहने की संभावना है.
कोहरे का असर
गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली में सुबह के समय कोहरा रहने की उम्मीद है. हालांकि, इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा और धूप खिली रहेगी. इन जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान पूरे दिल्ली एनसीआर में 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
एयर क्वालिटी की स्थिति
दिल्ली की हवा एक बार फिर खराब होती हुई नजर आ रही है. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) आज दिल्ली में 407 तक पहुंच सकता है, जबकि नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव का AQI 200 से 300 के बीच रह सकता है. इस स्थिति में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.
तापमान की भविष्यवाणी
दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
नोएडा और गाजियाबाद में भी अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. गुड़गांव में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है