Delhi-NCR Weather: कहीं होगी बारिश तो कहीं खिलेगी धूप, जानें दिल्ली समेत बड़े शहरों का अगले 5 दिन का वेदर अपडेट
Delhi-NCR Weather Update: राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के कुछ क्षेत्र समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी बनी हुई है. हालांकि, महीने के अंत तक रातें हल्की ठंड लाने लगेंगी. नवंबर के पहले हफ्ते में ठंड बढ़ने लगेगी. दिल्ली-एनसीआर में तापमान में गिरावट की उम्मीद है.
Delhi-NCR Weather
Delhi-NCR Weather: दिल्ली एनसीआर में मौसम साफ रहेगा और साथ ही तेज धूप निकलेगी. गुड़गांव में अगले 5 दिन तक आसमान साफ रहेगा और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 21 और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
Delhi Weather Update
Delhi Weather Update: दिल्ली में आज यानी 13 अक्टूबर 2024 को तापमान 33.95 डिग्री सेल्सियस है. दिन का पूर्वानुमान न्यूनतम 22.05 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35.84 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. दिल्ली में AQI 272.0 है, जो खराब श्रेणी में आता है
Delhi Weather
Delhi Weather: वहीं सोमवार, 14 अक्टूबर 2024 को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27.68 डिग्री सेल्सियसऔर अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
Noida Weather
Noida Weather: नोएडा में आज तेज धूप निकलेगी और बादल साफ रहेंगे. न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियसऔर अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं अगले पांच दिन भी मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है.
IMD Rain Alert
IMD Rain Alert: वहीं अगले 5 दिन तक मुंबई, चैन्नई, बैंगलूरू और हैदराबाद में मध्यम से हल्की बारिश होगी. वहीं कोलकाता में बादल छाए रहेंगे.