Delhi NCR Weather: दिल्ली-NCR में कल होगी बारिश, परेशान करेगी बर्फीली हवा, IMD का नया अपेडट आया सामने
पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी के कारण दिल्ली-एनसीआर में सर्दी काफी बढ़ गई है. सर्दी के कारण लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल होता जा रहा है. शीतलहर और ओस के साथ कोहरा भी लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर रहा है.
पूरे दिल्ली-एनसीआर में शीत लहर का प्रकोप जारी है. 6 जनवरी यानी की सोमवार के दिन जोरदार बारिश होने का पूर्वानुमान भी दिल्ली मौसम केंद्र की तरफ से जारी कर दिया गया है.
6 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिस होने की वजह से सर्दी बढ़ने वाली है. वहीं तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है.
दिल्ली मौसम क्रेंद की ओर से जानकारी के मुताबिक रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक 6 और 7 जनवरी से तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.
पश्चिमी विक्षोभ के चलते उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जोरदार बर्फबारी हुई थी. वहीं अब पश्चिमी विक्षोभ के चलते हवाएं दिल्ली की ओर आ रही है. ये अपने साथ ही ठंडी हवाएं और बर्फ की गलन भरी सर्दी लेकर आ रही है.