Delhi News: दिल्ली में शुरू होगी रैपिड रेल और नमो भारत, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
Delhi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में 5 जनवरी को 12,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे हिस्से का उद्घाटन करेंगे, जिसकी लागत लगभग 4,600 करोड़ रुपये है. इसके अलावा भी दिल्लीवासियों को पीएम मोदी कई तोहफे देने वाले हैं.
Namo Bharat
Namo Bharat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 जनवरी को दोपहर करीब 12:15 बजे दिल्ली में 11,200 रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री सुबह करीब 11 बजे साहिबाबाद आरआरटी स्टेशन से न्यू अशोक नगर आरआरटी स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन में भी सफर करेंगे.
Delhi-Ghaziabad-Meerut Corridor
Delhi-Ghaziabad-Meerut Corridor: प्रधानमंत्री साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच लगभग 4600 करोड़ की लागत वाले 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के साथ दिल्ली को पहली बार नमो भारत कनेक्टिविटी मिली.
Delhi Metro Phase-IV
Delhi Metro Phase-IV: इसके साथ ही प्रधानमंत्री दिल्ली मेट्रो फेज-IV के जनकपुरी और कृष्णा पार्क के बीच लगभग 1,200 करोड़ रुपये की 2.8 किलोमीटर लंबी सड़क का भी उद्घाटन करेंगे. यह दिल्ली मेट्रो फेज-IV का पहला खंड होगा, जिसका उद्घाटन किया जाएगा. पश्चिमी दिल्ली के कृष्णा पार्क, विकासपुरी के कुछ हिस्सों, जनकपुरी समेत अन्य इलाकों को फायदा होगा.
Delhi Metro Rithala-Kundali Corridor
Delhi Metro Rithala-Kundali Corridor: प्रधानमंत्री दिल्ली मेट्रो चरण-IV के 26.5 किलोमीटर लंबे रिठाला-कुंडली खंड की आधारशिला रखेंगे, जिसकी लागत लगभग 6,230 करोड़ रुपये है. यह कॉरिडोर दिल्ली के रिठाला को हरियाणा के नाथूपुर (कुंडली) से जोड़ेगा, जिससे दिल्ली और हरियाणा के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में कनेक्टिविटी में वृद्धि होगी. इससे रोहिणी, बवाना, नरेला और कुंडली क्षेत्र को लाभ होगा. इस कॉरिडोर के एक बार चालू होने के बाद रेड लाइन के माध्यम से दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में यात्रा की सुविधा प्रदान करेगा.
CARI, Rohini
CARI, Rohini: प्रधानमंत्री रोहिणी में केंद्रीय अगुर्वेद अनुसंधान संस्थान (सीएआरआई) के लिए लगभग 185 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नए अत्याधुनिक भवन की आधारशिला भी रखेंगे. परिसर अत्याधुनिक स्वास्थ्य देखभाल और चिकित्सा बुनियादी ढांचा प्रदान करेगा. नई इमारत में प्रशासनिक ब्लॉक, ओपीडी ब्लॉक, आईपीडी ब्लॉक और एक समर्पित उपचार ब्लॉक होगा, जो रोगियों और रिसर्चर के लिए एक एकीकृत और निर्बाध स्वास्थ्य सेवा अनुभव सुनिश्चित करेगा.