South India Tour: IRCTC लाया दक्षिण भारत यात्रा का सस्ता टूर पैकेज, तिरुपति बालाजी, कन्याकुमारी समेत कई जगह शामिल
Delhi to South India Tour Package: संपूर्ण भारत में से दक्षिण भारत बहुत ही खूबसूरत जगह है, जहां की सुंदरता को एक बार जरूर रूबरू होना चाहिए. अगर आपको भी दक्षिण भारत की यात्रा का मन है या फिर जाने का प्लान कर रहे हैं तो IRCTC एक बेहतरीन टूर पैरेज लेकर आया है. आइए इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देते हैं.
South India Tour
South India Tour: संपूर्ण भारत में से दक्षिण भारत बहुत ही खूबसूरत जगह है, जहां की सुंदरता को एक बार जरूर रूबरू होना चाहिए. अगर आपको भी दक्षिण भारत की यात्रा का मन है या फिर जाने का प्लान कर रहे हैं तो IRCTC एक बेहतरीन टूर पैरेज लेकर आया है.
South India Trip
South India Trip: इस दक्षिण भारत यात्रा के टूर पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डीनर समेत होटल की सुविधा भी दी जाएगी.
South India Trip Cost
South India Trip Cost: इस टूर पैकेज के लिए 52700 रुपये का भुगतान करना होगा. यह पैकेज 6 रात और 7 दिन का होगा.
South India Tourist Destinations
South India Tourist Destinations: IRCTC पद्मनाभस्वामी मंदिर, विवेकानंद रॉक मेमोरियल, रामनाथस्वामी मंदिर, मीनाक्षी मंदिर, भगवान बालाजी मंदिर और कालहस्ती को कवर करते हुए दक्षिण भारत के लिए दिल्ली से पैकेज लॉन्च किया है.
Delhi to South India Flight
Delhi to South India Flight: दिल्ली से दक्षिण भारत ट्रिप के लिए आईआरसीटीसी फ्लाइट बुक करवाएगा.
IRCTC Tour Package
IRCTC Tour Package: IRCTC के इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप www.irctctourism.com पर विजिट कर सकते हैं.