Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से परेशान लोग, इस दिन NCR में बारिश के आसार
दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर खत्म होने के बाद एक बार फिर से भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया. अक्टूबर के महीने में शहर में अप्रैल और मई जैसी गर्मी पड़ रही है. उमस और गर्मी के कारण लोग परेशान है.
दिल्ली में मानसून के विदाई के बाद से ही गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को दिल्ली में मौसम साफ रहेगा और कहीं भी बारिश न होने की संभावना नहीं बन रही है.
मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने का अनुमान है.
सोमवार यानी की आज दिल्ली में तेज धूप खिलने से गर्मी में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. इस पूरे सप्ताह लोगों को गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है.
दिल्ली के साथ-साथ गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद के लोगों को भी उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. यहां भी लोगों का गर्मी के कारण बुरा हाल है. मौसम विभाग के अनुसार फरीदाबाद में न्यूनतम तापमान 21 और अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहने का अनुमान है.
10 अक्टूबर को फरीदाबाद और गुरुग्राम में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है.