Delhi News: दिल्ली से जयपुर के बीच बन रहा इलेक्ट्रिक केबल हाइवे, महज 2 घंटे में तय होगा सफर

Delhi News: राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं, जिससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से प्रचार कर रही हैं. आज केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी झोटवाड़ा से BJP प्रत्याशी कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के समर्थन में रोड शो करने पहुंचे.

दिव्या अग्निहोत्री Thu, 16 Nov 2023-9:35 pm,
1/5

इलेक्ट्रिक केबल हाईवे

नितिन गडकरी ने झोटवाड़ा में कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए जयपुर-दिल्ली के बीच इलेक्ट्रिक केबल हाईवे बनाने की बात कही. गडकरी ने कहा कि इसके बनने से दिल्ली से जयपुर का सफर महज 2 घंटे में तय किया जा सकेगा.

 

2/5

किराया होगा कम

यही नहीं नितिन गडकरी ने कहा कि जयपुर-दिल्ली के बीच इलेक्ट्रिक केबल हाईवे बनने के बाद यहां का किराया भी डीजल बस से 30 फीसदी तक कम हो जाएगा. 

 

3/5

स्पोर्ट्स मैन

नितिन गडकरी ने BJP प्रत्याशी कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को BJP प्रत्याशी कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को  स्पोर्ट्स मैन बताया और कहा कि इन्ही के कहने पर मैंने जयपुर से दिल्ली हाईवे के लिए 1300 करोड़ रुपए मंजूर किए. 

 

4/5

प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील

अपने संबोधन में नितिन गडकरी ने कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को अच्छा उम्मीदवार बताते हुए प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील की. 

 

5/5

दीया कुमारी के लिए रोड शो

नितिन गडकरी ने विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से BJP प्रत्याशी दीया कुमारी के लिए रोड शो भी किया. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link