FIFA Trophy की 5 Intresting Facts जो सिर्फ FIFA वालों को ही पता होगी
FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच चुका है. 18 दिसंबर को फाइनल खेला जाएगा जिसमें अर्जेंटीना और फ्रांस की टीम आमने-सामने होंगी. सेमीफाइनल में फ्रांस ने मोरक्को को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. इससे पहले क्रोएशिया को हराकर अर्जेंटीना फाइनल में पहुंची थी. आज हम आपको बताएंगे फीफा वल्ड कप ट्राफी के बारे में वो रोचक बातें जो शायद ही आप जानते होंगे.
1/5
फीफा वर्ल्डकप जीतने वाली टीम को इनामी राशि तौर पर 42 मिलियन अमेरिकन डॉलर दिए जाएंगे. भारतीय मुद्रा में इसकी बात करें तो ये 330 करोड़ रूपये से भी अधिक है.
2/5
20 मिलियन अमेरिकन डॉलर या 165 करोड़ रूपये की है Fifa World Cup.
3/5
एक बार जब ये ट्रॉफी खो गई थी, तब एक कुत्ते ने खोजकर दी थी .
4/5
दो बार चोरी हो चुका है फीफा का Trophy.
5/5
वर्ल्डकप जीतने वाली टीम को Origional ट्रॉफी नहीं, बल्कि उसी की तरह दिखने वाली ट्रॉफी दी जाती है.