Delhi Band: 3 दिन दिल्ली में रहेंगे Lockdown जैसे हालात, ना हो परेशान! जानें क्या खुलेगा क्या रहेगा बंद
Delhi Band: सितंबर का महीना दिल्ली वालों के लिए थोड़ा सी मुश्किलों भरा होने वाला है. क्योंकि, 8 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक G20 समिट का आगाज होने जा रहा है. इसको लेकर पूरी दिल्ली में तैयारियां जोरो पर चल रही हैं. इस समिट में तमाम देशों के राष्ट्राध्यक्ष और शीर्ष अधिकारी आ रहे हैं, ऐसे में अभी से दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम किए गए हैं. इसके चलते दिल्ली में कुछ पाबंदियां लागू रहेंगी. लोगों को कम से कम परेशानी हो, इसके लिए कुछ चीजों को खोला जाएगा. तो चलिए जानते हैं G20 के दौरान दिल्ली में क्या बंद रहेगा और क्या खुलेगा रहेगा.
स्कूल और कॉलेजों रहेंगे बंद-
दिल्ली में होने वाले G20 समिट के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीन दिन के लिए सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया है. इस दौरान दिल्ली के सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे.
होटल और गेस्ट-
G20 समिट के दौरान दिल्ली के सभी होटल और गेस्ट हाउस पर भी पाबंदी लगाई गई है. मगर जो लोग वहां पहले से टहरे हुए हैं उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी.
दिल्ली घूमने का है प्लान-
अगर इस बीच आप दिल्ली घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो ये प्लान आज ही पोस्टपोन कर दें, G20 के दौरान सुरक्षा के लिहाज से इंडिया गेट और आसपास के सभी पर्यटन स्थलों को बंद रखा जाएगा.
राजघाट के कुछ रास्ते रहेंगे बंद-
रिंग रोड पर सराय काले खां से आईएसबीटी कश्मीरी गेट बंद रहेगा
जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर राजघाट चौक से लेकर रामलीला मैदान और अजमेरी गेट की क्रॉसिंग तक बंद रहेगा.
नेताजी सुभाष मार्ग पर दिल्ली गेट से लेकर लाल किले की क्रॉसिंग तक बंद रहने वाला है
निषादराज मार्ग पर शांति वन से लेकर नेताजी सुभाष मार्ग की क्रॉसिंग तक बंद रहेगा.
राजाराम कोहली मार्ग पर गीता कॉलोनी पुश्ते से लेकर शांति वन की क्रॉसिंग बंद रहेगा.
राजघाट से दिल्ली सचिवालय होते विकास मार्ग तक बंद रहने वाला है.
आईजीआई स्टेडियम से रिंग रोड तक का रास्ता बंद रहेगा.
दिल्ली रेलवे स्टेशन-
G20 समिट के दौरान दिल्ली से सभी रेलवे स्टेशन खुले रहेंगे. मगर 10 सितंबर को सुबह 5 बजे से लेकर 1 बजे तक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट की तरफ जाने वाले रूट को डायर्ट किया जाएगा. वहीं, ओल्ड दिल्ली रेलवे स्टेशन के श्यामा प्रसाद मुखर्जी रोड पर प्रतिबंधित रहेगा.
इन रास्तों से बचें-
धौलाकुआं की तरफ एनएच-48 पर कोई भी गाड़ी का मूवमेंट नहीं होगी.
समिट के दौरान माल वाहन, वाणिज्यिक गाड़ियां, इंटरस्टेट बसें, लोकल सिटी बसें, DTC, DIMTS बसों को मथुरा रोड पर (आश्रम चौक से आगे), भैरों रोड, पुराना किला रोड और प्रगति मैदान टनल के भीतर आने की परमिशन नहीं होगी.
इसके अलावा 10 सिंतबर सुबह 5 बजे से 1 बजे तक ये रास्ते भी बंद रह सकते हैं.
रिंग रोड पर सराय काले खां से ISBT कश्मीरी गेट के बीच रास्ते बंद रहेंगे.
जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर राजघाट चौक से लेकर रामलीला मैदान और अजमेरी गेट की क्रॉसिंग तक बंद रहेगा.
नेताजी सुभाष मार्ग पर दिल्ली गेट से लेकर लाल किले की क्रॉसिंग तक बंद रहेगा.
निषादराज मार्ग पर शांति वन से लेकर नेताजी सुभाष मार्ग की क्रॉसिंग तक बंद रहेगा.
राजाराम कोहली मार्ग पर गीता कॉलोनी पुश्ते से लेकर शांति वन की क्रॉसिंग बंद रहेगा.
राजघाट से दिल्ली सचिवालय होते विकास मार्ग तक बंद रहेगा.
आईजीआई स्टेडियम से रिंग रोड तक का रास्ता भी बंद हो सकता है.
मेट्रो स्टेशन रहेंगे बंद-
सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर उतरने और चढ़ने की अनुमति नहीं होगी.
खान मार्केट, मंडी हाउस, केंद्रीय सचिवालय जैसे कुछ मेट्रो स्टेशनों को बंद रखा जा सकता है.
बाकी सभी मेट्रो स्टेशन और लाइनों पर मेट्रो चलेगी.
ऑटो और टैक्सी-
नई दिल्ली में टैक्सी और ऑटो पर किसी भी तरह की कोई पाबंदी नहीं होगी. लोग अपने आने जाने के लिए टैक्सी बुक कर सकते हैं.
जरूरी सेवाएं-
G20 समिट के दौरान दिल्ली में परमिशन के साथ सामान लाने और जाने वाली गाड़ियों को छूट मिलेगी.
DTC बस सेवाएं-
G20 के दौरान दिल्ली में डीटीसी बसों समेत अन्य इंटरस्टेट या निजी बसें नहीं चलेंगी. मगर इन बसों के रूटों का डायवर्ट किया जाएगा. इसी के साथ दिल्ली में बाहर से आने वाली बसों को ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की तरफ डायवर्ट किया जाएगा. इसी के साथ भारी, मध्यम और हल्के वाहनों को दिल्ली में एंट्री नहीं मिलेगी. रिंग रोड के आगे इंटर-स्टेट बसों को एंट्री नहीं होगी, वहीं रजोकरी बॉर्डरी से आगे कोई बस नहीं आएगी.
मेडिकल सेवाएं-
G20 समिट के दौरान दिल्ली में मेडिकल और इमरजेंसी सेवाओं पर किसी भी तरह की कोई पाबंदी नहीं होगी. इस दौरान स्पेशल कंट्रोल रूम का आयोजन किया जाएगा और साथ ही 24 घंटे हेल्पलाइन एक्टिव रहेगी. इसी के साथ मेडिकल इमर्जेंसी वाहनों मुख्य जगहों पर तैनात किया जाएगा.