Ghaziabad-Meerut Metro: गाजियाबाद से मेरठ का सफर 30 मिनट में होगा पूरा, रैपिड मेट्रो कोच का हुआ उद्घाटन

Ghaziabad-Meerut Rapid Metro: गाजियाबाद से मेरठ रैपिड मेट्रो की आज शुरुआत हो गई है. यह मेट्रो 13 स्टेशन पर चलाई जाएगी. गाजियाबाद दुहाई डिपो पर आज RRTS द्वारा मेट्रो कोच का अनावरण किया जाएगा. गुजरात के सावली गांव में कोच तैयार किए गए हैं. एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल ने इसकी जनकारी दी.

रेनू अकर्णिया Sat, 07 Sep 2024-4:35 pm,
1/5

Rapid Metro

Rapid Metro: मेरठ साउथ से मोदीपुरम तक का सफर RRTS के संसाधनों को इस्तेमाल करते हुए 13 स्टेशन पर मेट्रो चलाई जाएगी. मेरठ मेट्रो के साथ पूरा आरआरटीएस कॉरिडोर 2025 तक शुरू होने की उम्मीद है.

 

2/5

Ghaziabad-Meerut Rapid Metro

Ghaziabad-Meerut Rapid Metro: 135 तक की रफ्तार से चलने के लिए कोच डिजाइन किए गए हैं, जो कि 120 की रफ्तार से चलेगी. 

 

3/5

Meerut Metro

Meerut Metro: इस रैपिड मेट्रो में 700 लोग एक साथ कर सफर सकेंगे. इसमें 13 स्टेशनों के बीच 42 किलोमीटर की दूरी 30 मिनट में पूरा हो जाएगा. 

 

4/5

Meerut Rapid Metro Stations

Meerut Rapid Metro Stations: मेरठ साउथ, परतापुर, रिठानी, शताब्दी नगर, ब्रह्मपुरी, मेरठ सेंट्रल, भैसाली, बेगमपुल, एमईएस कॉलोनी, दौरली, मेरठ नॉर्थ, मोदीपुरम और मोदीपुरम डिपो कुल 13 स्टेशन हैं. इसमें 9 एलिवेटेड, 3 भूमिगत और 1 धरातल पर है. 

 

5/5

Meerut Metro Train Facilities

Meerut Metro Train Facilities: कोच में कुशन सीट्स के अलावा सामान रखने के लिए रैक, चार्जिंग पॉइंट, पुश बटन डोर, बैक सीट में पेपर रखने के लिए जगह एवं दिव्यांगों के सफर के लिए विशेष सुविधा का भी ध्यान रखा गया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link