ग्लोइंग स्किन की चाहत भला किसे नहीं होती? लेकिन हर किसी को ये जानकारी नहीं होती कि चमकता चेहरा कैसे पाया जाए. ऐसे में हम आपके लिए लाएं बबल मास्क ट्राई करने के तरीके.
Trending Photos
Bubble Mask Benefits: जैसे-जैसे मौसम बदलता है, हमारी त्वचा पर सबसे पहले उसका असर देखने को मिलने लगता है. जब गर्मियों में हमारी स्किन ऑयली होने लगती है और सर्दियों में वो रूखी, बेजान हो जाती है. हम कितने ही महंगे ट्रीटमेंट का सहारा लेते है पर कोई फर्क देखने को नहीं मिलता. लेकिन ये सब चीजें हमारे खान पान पर ज्यादा डिपेंड करती है. आजकल, स्किन के लिए मास्क बहुत पॉपुलर हो रहा हैं और हमारी त्वचा को नरिशमेंट देने के लिए जाना जाता हैं. ये मास्क ऑक्सीजन और न्यूट्रिएंट्स तत्वों से भरपूर होता हैं. इसको डेली लगाने से हमारे चेहरे पर तुरंत चमक और निखार आता है. तो, अगर आप सोच रहे हैं कि बबल मास्क क्या है और इसे कैसे बनाया जाता है. तो आज हम बताएंगे कि कैसे घर बैठे आप भी पा सकते है ग्लोइंग और बेदाग चेहरा.
बबल मास्क कैसे बनाए ?
इंग्रीडिएंट्स
4 चमच्च काओलिन क्ले
3 चमच्च बेकिंग सोडा
1 चमच्च एसिड
2 चमच्च लेवेंडर या रोज हाइड्रोसोल
प्रॉसेस
1. एक साफ बर्तन में काओलिन क्ले, साइट्रिक एसिड और बेकिंग सोडा को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें.
2. अब सभी चीजों को मिलाने के बाद मिक्सचर में दो चम्मच हाइड्रोसोल मिलाएं.
3. हाइड्रोसोल मिलाने के बाद आप देखेंगे कि मिक्सचर में बुलबुले बनने लगेंगे.
4. अपने चेहरे को अच्छी तरह से पानी से या वेट वाइप्स से साफ करें और अपने हाथों से मास्क को फेस पर आराम से लगाएं.
5. इसे सूखने के लिए छोड़ दें, लेकिन याद रखें कि मास्क को 20 से 25 मिनट से ज्यादा न लगा रहने दें.
6. मास्क सूख जाने के बाद अपने चेहरे को पानी से धो लें और किसी साफ कपड़े से अपना फेस पोंछ लें.
7. आपको इसके तुरंत ही रिजल्ट देखने को मिलेंगे आप महसूस करेंगे की आपकी स्किन सॉफ्ट हो चुकी है.
बबल फेस मास्क के फायदे
1. बबल मास्क त्वचा को एजिंग से रोकने में मदद करता हैं और आपकी स्किन को यंग और ग्लोइंग बनाए रखता है.
2. ये पोर्स को खोलता है और स्किन को अंदर से साफ करता है जिससे आपकी त्वचा बेदाग और मुलायम हो जाती है.
3. इसे इस्तेमाल करने से स्किन हाइड्रेट रहती है, जिससे त्वचा पर ऑयल का प्रोडक्शन कम होता है और चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है.
(Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. इसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)