Hariyali teej 2024: हरियाली तीज के मौके पर भूलकर भी न करें ये 5 काम
सनतान धर्म में महीने की तृतीया तिथि के त्यौहार का काफी महत्व होता है. इन तिथियों के पर्व-त्योहार को तीज कहते है. इस शुभ दिन के अवसर पर महिलाएं मां पार्वती से सुखी और वैवाहिक जीवन की कामना करती हैं.
अशुद्ध वस्तुओं स्पर्श से रहे दूर
हरियाली तीज के मौके पर आपको किसी भी तरह की अशुद्ध वस्तुओं जैसे मदिरा, अंडा, चमडा आदि के स्पर्श से बचना चाहिए, अन्यथा आपका व्रत भंग हो सकता है.
झगड़ा और नकारात्मक
इस तीज के दिन कोशिश करें कि नकारात्मक विचार आपके पास न आए. इस दिन आपको किसी से झगड़ा और न किसी पर क्रोध नहीं करना चाहिए.
देवी-देवताओं का न करे आपमान
हरियाली तीज के दिन मां पार्वती और शिव जी किसी भी रूप से आपमान नहीं होना चाहिए. इसके साथ ही यह ध्यान रखें कि अन्य किसी भी देवी-देवताओं के सम्मान में कोई कमी नहीं आनी चाहिए. नहीं तो व्रत का आसार उल्टा भी पड़ सकता है.
हरे और लाल रंग के कपड़ों का त्याग
हरियाली तीज के दिन आपको हरे और लाल रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए. क्योंकि इन अगर आप इन रंग के कपड़ों को धरण करते है तो मां पार्वती नाराज हो सकती है. जिससे सौभाग्य पर भी बुरा असर पड़ता है.
निराहार और निर्जला व्रत करें
अगर पर हरियाली तीज के दिन आप पहली बार व्रत कर रहे हैं तो आपको निराहार और निर्जला रहकर ही व्रत करें.
Disclaimer इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों और धार्मिक ग्रंथों पर आधारित है जी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.